Punjab, देश की सेवा करते हुए जम्मू कश्मीर में 5 जवान शहीद हो चुके है. जब से ये खबर सामने आई है देश में हर कोई गमगीन है. मारे गए 5 जवानों में पंजाब के चार लाल शामिल है. शहीदों के घर में मातम फैला हुआ है. शहीदों के परिवार ने मांग की है कि सेना “कायरतापूर्ण कृत्य” का मुंहतोड़ जवाब दे.
आपको बता दें कि आतंकियों को सबक सिखाने और अपने सपूतों की शहादत का बदला लेने की मांग पंजाब से लेकर जम्मू-कश्मीर तक में उठ रहीं है. गांव के लोग जहां सरकार और सेना से मांग कर रहे हैं तो वहीं शहीद हुए सैनिकों के परिवार गमगीन होकर अपने बच्चे को आखिरी बार देख पाने की आस कर रहे है. देश का हर नागरीक शहादत का बदला चाहता है.
जवान कुलवंत पुंछ के शहादत के बाद उनके भाई का कहना है कि सरकार और सेना को हमले का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए. जब उन्होंने अपने भाई के लिए इंसाफ की बात की तो उनकी बाहों में उसी शहीद हुए भाई का चार महीने का बच्चा भी था.
कुलवंत हाल ही में अपने परिवार से मिलने आए थे, अपने पीछे डेढ़ साल की बेटी और उसकी पत्नी को भी छोड़ गए हैं. इनके पिता भी कारगील युद्ध में शहीद हो गए थे.
Amritpal Singh Arrested, 35 दिन के बाद भगोड़ा अमृतपाल सिंह गिरफ्तार
तलवंडी साबो के गांव बाघा के रहने वाले शहीद सेवक सिंह पंचत्तव में विलीन हो चुके है. शहीद को सेना की ओर से श्रद्धांजलि दी गई. पंजाब सरकार की तरफ से विधायक बलजिंदर कौर ने भी शहीद को भी श्रद्धांजलि दी.
शहीद की मां परमजीत कौर ने विलाप करते हुए कहा कि मेरे शेर ने देश की रक्षा के लिए शहादत का जाम पिया है। उन्होंने सेना से अपील की कि पाकिस्तान के आतंकियों ने हमारे पांच जवानों को शहीद किया अब भारतीय सेना भी पाकिस्तान के दस हमलावरों को मार गिराए