Thursday, November 21, 2024
Homeपंजाबपंजाब, गांव डगाना खुर्द में प्रवासी महिला बनी गांव की सरपंच

पंजाब, गांव डगाना खुर्द में प्रवासी महिला बनी गांव की सरपंच

पंजाब, बात होशियारपुर से सटे गांव डगाना खुर्द से हैं, जहां के प्रवासी मजदूर प्रवासी मजदूर राजू राम बाई ने 107 वोटों में से 47 वोट पाकर जीत हासिल की है। जहां उनकी प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी सीमा को मात्र 17 वोट मिले।

इस मौके पर सरपंच के घर के राजू राम बाई ने बताया कि वह पिछले 25-30 साल से इस गांव में रह रहे हैं और इससे पहले वह इस गांव के सरपंच भी रह चुके हैं।

Priyanka Gandhi :कांग्रेस का एलान ,प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड संसदीय क्षेत्र से लोकसभा उपचुनाव लड़ेंगी

उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में जो लोग रहे, वे इसी धर्म में गांव का विकास पूरा करेंगे। साथ ही पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वह ग्रामीणों का शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने लगातार उन्हें दूसरी बार सरपंच चुनकर गांव के विकास के लिए उन पर भरोसा जताया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular