Punjab, पंजाब सरकार सूबे के नौजवानों को रोजगार मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी दिशा में काम करते हुए भूमि और जल संरक्षण मंत्री बृंदीर कुमार गोयल ने 21 नव-नियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इनमें 19 उम्मीदवार कृषि सब-इंस्पेक्टर, 01 जूनियर ड्राफ्ट्समैन और 01 सेवादार हैं।
पंजाब भवन में नव नियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देते हुए बृंदीर कुमार गोयल ने उन्हें बधाई दी और पूरी मेहनत और तंदुरुस्ती से काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यह भी कहा कि सूबा सरकार द्वारा की जाने वाली भर्तियों में पारदर्शिता को सुनिश्चित किया गया है और सभी नौकरियां मेरिट के आधार पर योग्य उम्मीदवारों को दी गई हैं।
कैबिनेट मंत्री द्वारा कहा गया कि हमारी सरकार का सपना है कि सूबे के नौजवानों को यहीं रोजगार के मौके मुहैया कराके नौजवान की स्किल को पंजाब के विकास के लिए इस्तेमाल किया जाए।
कैबिनेट मंत्री ने जोर देकर कहा कि हमारी सरकार ने सूबे के लोगों की सोच को बदल दिया क्योंकि पिछली सरकारों से लोगों का विश्वास खत्म हो गया था कि सरकारी नौकरियां केवल सिफारिश के आधार पर ही मिलती थीं, परंतु भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली सरकार ने लोगों की सोच बदल दी।
Punjab, हुंडई मोटर भारतीय कमर्शियल मार्केट में एंट्री के लिए तैयार, E3W और E4W कॉन्सेप्ट मॉडल्स की शुरुआत
लोगों को पता लग चुका है कि सूबे की मौजूदा सरकार द्वारा सिर्फ योग्य उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर ही नौकरियां दी जाती हैं। जिस सदका अब सूबे में आम परिवारों के नौजवानों को नौकरियां मिल रही हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि यहां नौजवानों को नौकरियां न मिलने के कारण वे मजबूरी में विदेशों में जाते थे, परंतु अब पंजाब सरकार द्वारा दी जाने वाली नौकरियों के कारण नौजवान पंजाब वापस लौट रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इन नव-नियुक्त उम्मीदवारों में से भी दो उम्मीदवार ऐसे हैं जो कनाडा में काम करते थे और उन्होंने कनाडा से वापस आकर आज कृषि सब-इंस्पेक्टर की असामी के लिए नियुक्ति पत्र प्राप्त किए हैं।