Sunday, October 6, 2024
HomeहरियाणारोहतकMDU में फीस बढ़ोतरी का विरोध शुरू, AIDSO ने दी आंदोलन की...

MDU में फीस बढ़ोतरी का विरोध शुरू, AIDSO ने दी आंदोलन की चेतावनी

रोहतक में एमडीयू द्वारा ग्रेजुएशन कोर्स की फीस पांच गुना बढ़ाने और 3 साल की बजाए 4 साल का ग्रेजुएशन कोर्स करने की छात्र संगठन ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन (एआईडीएसओ) इसके खिलाफ विरोध करना शुरू कर दिया है ।

एआईडीएसओ के प्रदेश सचिव उमेश मौर्य ने बताया कि एमडीयू ने बीकॉम और बीएससी की फीस 8592 से 40660 रु और बीए कोर्स की फीस 8522 रु से 30660 रु कर दी। उमेश मौर्य ने कहा कि यह फीस वृद्धि खुली लूट है। एमडीयू प्रशासन केंद्र व राज्य सरकार के इशारे पर ऐसे काले कारनामे कर रहा है। यह फ़ीस वृद्धि निःसंदेह गरीब और मध्यम वर्ग के छात्रों के शिक्षा के अधिकार का हनन है।

एआईडीएसओ के नेता ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करके ग्रेजुएशन को 3 साल की बजाए 4 साल का कर दिया। फीस वृद्धि और 4 साल का ग्रेजुएशन कोर्स शिक्षा के निजीकरण और व्यापारीकरण को बढ़ावा देने के लिए, बड़े कॉर्पोरेटों और प्राइवेट प्लेयर्स के लिए अधिक मुनाफा सुनिश्चित करने और उनके लिए लेवल प्लेइंग फील्ड मुहैया कराने के लिए ही उठाये गए कदम हैं। शिक्षा में ये बदलाव शिक्षा को वैश्विक बाज़ार में ख़रीद-फ़रोख़्त की वस्तु में बदल कर उससे अधिकतम मुनाफा लूटने की योजना का हिस्सा है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी में 4 वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स का परीक्षण फेल हो चुका है, कुछ दिन पहले ही कर्नाटक सरकार ने 4 वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स को वापस लिया। फिर भी यहां सरकार और यूनिवर्सिटी प्रशासन इसको लागू करने पर अड़ा हुआ है। एआईडीएसओ 2019 से ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के खिलाफ पूरे देश में आंदोलन कर रहा है।

उमेश मौर्य ने कहा कि इस समय यूनिवर्सिटी और शिक्षा खतरे में है इसे बचाने की जरूरत है। इसलिए एआईडीएसओ सभी छात्रों, शिक्षकों और सभी शिक्षा प्रेमी लोगो से अपील करता है कि सरकार और यूनिवर्सिटी के इस घृणित कदम के खिलाफ एकजुट आवाज उठाएं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular