Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणारोहतकमहर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में बीएड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 मई से

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में बीएड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 मई से

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की बीएड/बीएड एमआर स्पेशल एजुकेशन दूसरे वर्ष की रेगुलर व री-अपीयर की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 मई से 5 जून तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि उपरोक्त प्रैक्टिकल परीक्षाओं संबंधित विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) की स्नातकीय (यूजी) तथा स्नातकोत्तर (पीजी) परीक्षाएं से प्रारंभ हो गई। एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने आज विश्वविद्यालय परिसर तथा संबद्ध महाविद्यालय में परीक्षा केन्द्रों का दौरा कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। प्रो. राजबीर सिंह ने संबंधित परीक्षा केन्द्र अधीक्षकों, परीक्षकों से परीक्षा व्यवस्था की फीडबैक ली। उन्होंने परीक्षार्थियों से संवाद भी किया। एमडीयू के डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. ए.एस. मान इस दौरे के दौरान साथ रहे।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह तथा डीन, प्रो. ए.एस. ने सबसे पहले जाट महाविद्यालय, रोहतक का औचक निरीक्षण किया। जाट महाविद्यालय की प्राचार्या डा. शबनम राठी ने परीक्षा संचालन व्यवस्था का ब्यौरा देते हुए बताया कि यहां पांच परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इन परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया और बेहतर माहौल में परीक्षा करवाने के लिए उपस्थित स्टाफ का हौसला बढ़ाया।

तदुपरांत कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने एमडीयू कैंपस में विधि विभाग, इमसॉर तथा आईएचटीम में संचालित परीक्षाओं का जायजा लिया। विधि विभाग में विभागाध्यक्ष डा. जितेन्द्र ढुल व परीक्षा केन्द्र अधीक्षक डा. जसवंत सैनी, इमसॉर में निदेशक प्रो. सत्यवान बरोदा तथा परीक्षा केन्द्र अधीक्षक प्रो. प्रदीप अहलावत तथा आईएचटीएम में परीक्षा केन्द्र अधीक्षक प्रो. संदीप मलिक ने परीक्षा व्यवस्था बारे ब्रीफिंग दी।

एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने परीक्षा व्यवस्था पर संतुष्टि जताई। उन्होंने परीक्षा में किसी भी तरह का कदाचार रोकने के दिशा-निर्देश दिए। कुलपति ने सुचारू रूप से परीक्षाएं आयोजित करवाने के लिए परीक्षा केन्द्रों के अधीक्षकों व स्टाफ की सराहना की। एमडीयू के जनसंपर्क अधिकारी पंकज नैन इस विजिट के दौरान साथ रहे। एमडीयू के यूजी/पीजी के 103 पेपरों की परीक्षाएं आज एमडीयू कैंपस तथा संबद्ध महाविद्यालयों में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गईं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular