Sunday, September 8, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक की कई कालोनियों में लग रहे 5 से 6 घंटे के...

रोहतक की कई कालोनियों में लग रहे 5 से 6 घंटे के पॉवर कट, परेशान लोगों ने रेलवे रोड किया जाम

रोहतक। रोहतक की कई कालोनियों में दिन और रात को लग रहे अघोषित 5 से 6 घंटे के पॉवर कट ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। रात भर बिजली न आने की वजह से मोहल्ला महाजन पड़ाव के लोगों ने रेलवे रोड पर जाम लगा दिया। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होता, तब तक वे वोट भी नहीं डालेंगे। पिछले कई दिनों से बिजली का बुरा हाल है और इस गर्मी में सभी लोग परेशान हो रहे हैं।

बच्चे और बुजुर्ग गर्मी की वजह से बीमार हो रहे हैं। जहां कुछ विद्यार्थी ठीक ढंग से सो नहीं पा रहे तो दिन में पढ़ नहीं पा रहे। दूसरी ओर गृहणियों के रूटिन के कार्य भी प्रभावित हुए। रेलवे रोड के अलावा गोहाना अड्डा, बड़ा बाजार जुलाहा वाला चौक, पाहड़ा मोहल्ला, दिल्ली दरवाजा, चावला चौक, सालारा मोहल्ला, केवल गंज, बद्री गेट पर लाइट सुबह 11 बजे से 4 बजे तक बिजली के दर्शन नहीं हुए।

इंवर्टर भी छोड़ गए साथ

मोहल्ला महाजन पड़ाव के लोगों का कहना है कि दिन हो या रात अघोषित बिजली कट लगते रहते हैं। इसकी वजह से लोगों के रोजाना के कार्य भी अधूरे रह जाते हैं। इन हालात में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बिजली निगम से पर्याप्त बिजली देने की मांग की। इस मौके पर लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ नारे भी लगाये। एक युवक का कहना था कि रात को बिजली गुल होने के कारण लोगों को गर्मी ने खूब सताया। इंतजार लंबा होने की वजह से इंवर्टर भी साथ छोड़ गए। इसकी वजह से पंखे तक नहीं चल पाए। जिन घरों में इन्वर्टर या अन्य कोई सुविधा नहीं थी, उन्हें अधिक दिक्कत हुई। गर्मी से बचने के लिए लोग रात को घरों की छत पर या गली में भी घूमते रहे।

ट्रांसफार्मर खराब का बना रहे बहाना

इधर वार्ड नंबर 20 में स्थित एकता कॉलोनी में शाम 4 बजे गई बिजली देर रात तक नहीं आई। इसके साथ ही प्रीत विहार कॉलोनी में बिजली के कट लग रहे हैं। कॉलोनी निवासी जसबीर कुमार, रमेश, प्रेम, सुरेंद्र, नरेंद्र, गुलशन, अंशुल, राकेश, अंजू, रामदेवी, आशा बाला, गिरधारी लाल आदि ने बताया कि अब यहां पर एक और नया ट्रांसफार्मर लगाया है। इससे पहले दो ट्रांसफार्मर खराब हो चुके है। बिजली विभाग में शिकायत करते हैं तो ट्रांसफार्मर खराब का बहाना बना रहे है। बाबरा मोहल्ला में शाम 8 बजे बिजली गुल हो गई। इसके कई घंटे बाद बिजली बहाल हो पाई।

इसकी वजह से लोग परेशान रहे और 1912 पर कॉल करते रहे। साथ ही लाढ़ौत रोड, सुखपुरा चौक, प्रेम नगर, कैलाश कॉलोनी, सोनीपत स्टैंड आदि एरिया में दिन में बिजली कट देखने को मिले। रात को आधे से अधिक शहर की बिजली करीब 5 घंटे तक बाधित रही। करीब 9 बजे के बाद सब डीविजन नंबर-3 में आई दिक्कत के कारण करीब पांच घंटे बाद ठीक हो पाईं। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। इधर, रात भर ठीक ढंग से नहीं सो पाने की वजह से लोगों की दिनचर्या भी बाधित हुईं।

शिकायत दर्ज का नहीं मिला लाभ

आर्य नगर के लोगों ने बताया कि यहां भी दिन भर कट लगते रहे। जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शिवा गोयल और सतीश कुमार ने बताया कि वे बिजली निगम के शिकायत केंद्र पर फोन करते रहे लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके साथ ही आसपास के कई एरिया में बिजली बाधित रही। रात को बिजली गुल होने के कारण लोगों ने कुछ समय तो इंतजार किया।

लगातार लोग फोन पर शिकायत दर्ज करवा रहे थे लेकिन हर बार दूसरी तरह से बिजी होने का ही मैसेज बजता रहा। हर कोई बिजली सप्लाई कब तक सुचारु होगी, यही सवाल कर रहा था। हेल्प लाइन नंबर पर बिजली गुल होने की शिकायत करने के लिए काफी लोगों ने संपर्क साधा, जिसका कोई लाम नहीं मिल पाया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular