रोहतक। रोहतक के सनसिटी सेक्टर-36ए के नजदीक स्थित प्रदेश कार्यालय में ही लोकसभा कार्यालय का उद्घाटन किया जाएगा। दरअसल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा मंगलवार को पूरे हरियाणा प्रदेश में लोकसभा कार्यालयों का उद्घाटन करने जा रही है। रोहतक में उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ पहुंचेंगे साथ ही रोहतक लोकसभा के सांसद डॉ. अरविंद शर्मा भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
रोहतक में कार्यालय के उद्घाटन से पहले ही आज सुबह कार्यालय की दीवारों पर लगे हुए थे। सीईटी की नौकरियों के लिए पोस्टर लगवा दिए। जिसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में हड़कंप भी मच गया। दीवारों पर लगाए गए पोस्टर्स में नवीन जयहिंद ने सीईटी के तहत 65 हजार नौकरियों की भर्ती करने की मांग उठाई। पोस्टर पर लिखा कि ‘जुबान पर रहो, सीईटी की 65 हजार नौकरियां दे सरकार’। साथ ही नवीन जयहिंद ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ पर निशाना साधा। बोले कि ओमप्रकाश धनखड़ ने कुंवारों की शादी करवाने की 10 साल पहले घोषणा की थी। वे कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे तो यह भी रिकार्ड लेकर आएं कि कितने कुंवारों की शादी करवाई।
नवीन जयहिंद ने कहा कि जिसने भी पोस्टर लगाए हैं, वे ठीक लगाए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक साल पहले कहा था कि 31 दिसंबर 2023 तक 65 हजार सीईटी के तहत नौकरी देने का वायदा किया था। लेकिन आज भाजपा के लोकसभा कार्यालय का उद्घाटन है। राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा था कि सरकार बनवा दें, सभी कुंवारों की शादी करवा देंगे। उन्होंने कहा कि वे यह बताएं कि उन्होंने कितने कुंवारों की शादी करवाई है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चुनाव से पहले भर्ती करें और युवाओं को नौकरी दें। अगर पोस्टर के माध्यम से कोई आवाज उठा रहा है तो वह गलत नहीं है। सीएम के 30 लाख नौकरी देने के बयान पर कहा कि सीएम की जुबान फिसल गई होगी। 30 लाख नौकरी आदमियों को तो दी नहीं है, कुत्ते-बिल्लियों को दे दी तो पता नहीं। 2 लाख पद खाली पड़े हैं और 50 हजार नौकरियों का वायदा किया हुआ है। अगर मुख्यमंत्री 50 हजार नौकरी दे देते हैं तो उनके नाम का भंडारा करवाया जाएगा। साथ ही धन्यवाद भी किया जाएगा।
जयहिंद ने कहा कि मुख्यमंत्री जल्द से जल्द नौकरी देंगे। सीएम के कारण करीब एक लाख शादियां रुकी हुई हैं। जिसके चलते हलवाई, कपड़े, ट्रांसपोर्टर व ब्यूटी पार्लर आदि अनेक लोगों का काम रुका हुआ है। जब सीएम से भर्तियों के लिए कहा जाता है तो मुख्यमंत्री कहते हैं कि भर्ती रोको गैंग है। इस पर जयहिंद ने कहा कि भर्ती रोको गैंग में कुछ लोग होंगे, वे सरकार से तो ऊपर नहीं हो सकते। करीब एक साल पहले जयहिंद ने बेरोजगारों की बारात निकाली थी, उस समय भी सीएम ने कहा था कि जयहिंद के बहकावे में ना आएं। सरकार नौकरियां देगी।