मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को सोनीपत के डीसीआरयूएसटी, मुरथल मेंआयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में ‘महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना’ के तहत लाभार्थियों को 100-100 गज के प्लॉटों के कब्ज़ा आवंटन पत्र वितरित किए। इस दौरान विकास एवं पंचायत राज्य मंत्री महिपाल ढांडा, विधायक मोहन लाल बड़ौली, सत्य प्रकाश जरावता और निर्मल चौधरी सहित अधिकारी मौजूद रहे।
इनमें सोनीपत, पानीपत, रोहतक व करनाल जिले के बीपीएल पात्र परिवारों को बुलाया गया था। इसके अलावा प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में 7,000 से अधिक लाभार्थियों को प्लॉटों के कब्ज़ा आवंटन पत्र सौंपें गए।
गरीबों के अपना घर होने के सपने को साकार कर रही सरकार : रणजीत सिंह
चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि हर परिवार का सपना होता है कि उसका अपना घर हो। लेकिन गरीब परिवार के लिए मकान बनाने का कार्य बड़ा मुश्किल होता है। प्रदेश सरकार ने गरीब परिवारों की इस चिंता को समझा और महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत पात्र परिवारों को 100-100 वर्ग गज के प्लाट देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया। यह योजना गरीब परिवारों में खुशियां भरने का काम किया है। ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह आज सिरसा में महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने योजना के तहत लाभार्थियों को 100-100 वर्ग गज के प्लाट कब्जा आवंटन पत्र वितरित किए।उन्होंने कहा कि जिला में 756 परिवारों को इस योजना के तहत प्लॉट कब्जा आवंटन पत्र दिये गये है।
नारनौल में सिंचाई मंत्री डॉ अभय सिंह यादव ने 266 लाभार्थियों को बांटे कब्जा प्रमाण-पत्र
हरियाणा के सिंचाई मंत्री डॉ अभय सिंह यादव ने आज नारनौल में महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के 266 लाभार्थियों को कब्जा प्रमाण पत्र सौंपे। नारनौल में इस मौके पर लाभार्थियों को बधाई देते हुए सिंचाई मंत्री ने कहा कि प्रदेश अंत्योदय की भावना से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत 100-100 वर्ग गज के प्लाट पर कब्जा देने के बाद अब इन कॉलोनियों में सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि पहले भी जिन कॉलोनियों में घरेलू कनेक्शन नहीं हैं, वहां पर जल्द ही घरेलू कनेक्शन दिए जाएंगे।
शेष वंचित पात्र लोगों को भी जल्द मिलेंगे 100 गज के प्लाट : बिशम्बर सिंह
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री बिशंबर सिंह ने चरखी दादरी में महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्लाट आबंटन से वंचित रह गए पात्र लोगों को भी जल्द ही सभी औपचारकताएं पूरी करके कब्जा कागजात उपलब्ध करवाएं जाएंगे। इसके लिए संबंधित अधिकारियों के पास आवेदन कर दें और अगर कोई समस्या आती है तो उसको दूर कर दिया जाएगा।उन्होंने चरखी दादरी में इस जिला के 789 पात्र लोगों को 100-100 गज के प्लाटों के कब्जा कागजात वितरित किए। उन्होंने बताया कि चरखी दादरी जिला के गांव पांडवान के 35, गांव समसपूर के 37, गांव सौंफ के 71, गांव लांबा के 31, गांव सांवड के 165, गांव बास के 108, गांव भागेश्वरी के 51, गांव रानीला के 238, गांव मिर्च के 42, गांव निमडी के 11 लोगों को प्लाट आबंटन के कागजात उपलब्ध करवा दिए गए हैं।
भिवानी में वित्त मंत्री ने वितरित किए 424 कब्जा प्रमाण पत्र
हरियाणा के वित्त मंत्री जयप्रकाश दलाल ने भिवानी में महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत भिवानी जिला में 424 पोजशन-कब्जा प्रमाण पत्र वितरित किए हैं। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए डीसी, एडीसी, एसपी व एसडीएम कार्यालय में हर रोज समाधान शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में नागरिकों की प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड तथा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशनों से संबंधित समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया जाएगा।
वित्त मंत्री श्री दलाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत यह घोषणा की गयी है कि जिन लाभार्थियों को प्लॉट का कब्जा अभी तक नहीं दिया जा सका है, उन्हें प्लॉट का कब्जा दिलवाया जाएगा अन्यथा सरकार द्वारा ऐसे सभी वंचित लाभार्थियों को एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्लाट खरीदने के समय प्रदान की जाएगी। इसके अलावा अंत्योदय परिवारों को डॉ. अंबेडकर मकान नवीनीकरण योजना तथा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण तथा शहरी के तहत मकान बनाने के लिए अनुदान राशि भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अब तक प्रदेश में 14,000 से अधिक मकान बनाए हैं, इसके अलावा 15,356 मकान निर्माणाधीन है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रदेश सरकार ने 552 करोड़ रुपया का ख़र्च किया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 30,440 मकानों के निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी हैं।