Monday, May 6, 2024
Homeहरियाणाअम्बालाजहरीली शराब से 7 मौतों के बाद जाएगी पुलिस, अवैध शराब फैक्ट्री...

जहरीली शराब से 7 मौतों के बाद जाएगी पुलिस, अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 200 लीटर शराब की बरामद

- Advertisment -

हरियाणा में जहरीली शराब के बाद पुलिस प्रशासन हुआ सख्त, देसी शराब को लेकर जारी किया अलर्ट, अम्बाला में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, शराब के 20 से 30 ड्रम मौके से बरामद किए हैं।

- Advertisment -

अंबाला। जहरीली शराब से 7 मौतों के बाद हरियाणा पुलिस प्रशासन सकते में आ गया है। अब पुलिस एक्शन मोड में आ गई है और अंबाला पुलिस ने धनौरा-बिंजलपुर गांव के गन्ने के खेतों में देर रात रेड मारी। इस दौरान पुलिस ने अवैध शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने वहां से 200 लीटर शराब के 20 से 30 ड्रम मौके से बरामद किए है। पुलिस को वहां से भारी मात्रा में शराब की खाली बोतलें भी मिली हैं जिन्हे बरामद कर लिया गया है।

गन्ने के खेत में बना रखी थी फैक्ट्री

पुलिस के मुताबिक, गांव धनौरा निवासी उत्तम की जमीन पर पुरानी केमिकल की फैक्ट्री बनी हुई है। चार दीवारी के बीच कुछ कमरे व एक हॉल बना हुआ है और एक पुराना शेड। काफी समय से एक केमिकल की फैक्ट्री बंद पड़ी थी। उत्तम सिंह ने की इस फैक्ट्री को गांव धनौरा निवासी पुनीत ने थंबड़ निवासी कपिल पंडित व गांव उगाला निवासी अंकित उर्फ मोगली को किराए पर दिलवाया था। पुलिस के मुताबिक, इस केमिकल फैक्ट्री में कपिल पंडित और अंकित अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अवैध रूप से शराब बना बेचने का धंधा कर रहे थे। फैक्ट्री में नकली शराब बनाने का पानी, केमिकल, ड्रम, खाली बोतल, रैपर, शराब बनाने की मशीन को गन्ने के खेत में रखा हुआ था।

अवैध शराब की फैक्ट्री
कानों तक भी खबर नहीं, अवैध शराब बन रही

DSP अनिल कुमार के मुताबिक, किसान उत्तम के साथ 10-15 दिन पहले ही हारपिक और केमिकल बनाने के लिए एग्रिमेंट किया था, लेकिन मास्टरमाइंड अंकित यहां अवैध रूप से शराब बना रहा था। DSP ने कहा कि पड़ोसी किसानों के कानों तक भी खबर नहीं थी। आरोपी शट्‌टर बंद करके अवैध रूप से तैयार करते थे। आरोपी अंकित के खिलाफ पहले भी 5-6 मुकदमे दर्ज हैं। उत्तम, पुनीत, कपिल पंडित, अंकित को नामजद करते हुए मामला दर्ज किया है। SP के निर्देशानुसार गहन जांच के लिए टीम गठित कर दी है। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस ने 6 बोतल माल्टा, मशीन, खाली बोतल व अन्य सामान बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक अगर जल्द कार्रवाई नहीं करते तो ज्यादा नुकसान हो सकता था। DSP के मुताबिक, कुछ दिन पहले ही फैक्ट्री में अवैध रूप से शराब बनाने धंधा शुरू किया है। मुलाना थाने में किसान उत्तम, पुनीत, कपिल पंडित, अंकित व एक अन्य के खिलाफ धारा 120बी, 188, 201, 272, 308, 328, 420, 468, 471, 472, 473, पंजाब एक्सरसाइज एक्ट की धारा 61 व 64 ए के तहत केस दर्ज किया है। एसपी जशनदीप सिंह रंधावा की तरफ से लोगों से देसी शराब का सेवन ना करने की अपील की है।

देसी शराब का सेवन ना करने की हिदायत

एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने लोगों को बैच नंबर-16 नवंबर 2021 ओएसिस ओवरसीज डिस्टलरी द्वारा निर्मित ब्रांड माल्टा की देसी शराब का सेवन ना करने की हिदायत दी है। साथ ही एसपी ने आमजन को इस मामले को लेकर देसी शराब बिकती हुई पायी जाने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने हेतु सहयोग करने की अपील की है। एसपी ने कहा कि आमतौर पर देखा जाता है कि शराब का सेवन करने वाले लोग बिना किसी जांच के असली और नकली का फर्क देखें बिना ही शराब का सेवन कर लेते है ,जिससे वो ना सिर्फ अपने जीवन को संकट में डालते है बल्कि अपने परिवार के लिए भी मुसीबत खड़ी करते है। क्योंकि ये शराब जहरीली हो सकती है।

जहरीली शराब पीने से देश भर में कितनी मौतें?

एनसीआरबी के डाटा के अनुसार, 2017 में देश भर में जहरीली शराब पीने से कुल 1510 लोगों की जान गई थी। 2018 में जहरीली शराब से 1365 लोगों की मौत हुई थी। 2019 में जहरीली शराब पीने से 1296 लोगों ने जान गंवाई थी। साल 2020 में जहरीली शराब पीने से देशभर में कुल 947 लोग काल के गाल में समा गए थे। वहीं, साल 2021 में जहरीली शराब पीने से देशभर में 782 लोगों की जान चली गई थी।

जहरीली शराब पीने से हरियाणा में कितनी मौतें?

एनसीआरबी के डाटा के अनुसार, साल 2016 में हरियाणा में जहरीली शराब पीने से 169 लोगों की मौत हुई थी। साल 2017 में कमी आई थी लेकिन फिर भी 135 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, साल 2018 में मौत का आंकड़ा एक बार फिर से बढ़ गया। 2018 में हरियाणा में जहरीली शराब पीने से 162 लोगों की मौत हुई थी। साल 2019 में जहरीली शराब से एक भी मौत का मामला सामने नहीं आया था। 2020 में जहरीली शराब पीने से 10 लोग जान गंवा बैठे थे। वहीं, साल 2021 में जहरीली शराब पीने से हरियाणा में 13 लोगों की मौत हो गई थी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular