Monday, November 25, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में चोरों बदमाशों से निपटने के लिए पुलिस ने बनाया प्लान,...

रोहतक में चोरों बदमाशों से निपटने के लिए पुलिस ने बनाया प्लान, हर चौक-चौराहे पर देगी पहरा

रोहतक। रोहतक में चोरों बदमाशों से निपटने के लिए पुलिस ने प्लान तैयार किया है। इसके लिए सर्दी का मौसम शुरू होते ही पुलिस ने शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नया शेड्यूल तय किया है। दिसंबर के दूसरे पखवाड़े से इस शेड्यूल की पूरी गाइडलाइन तय कर दी जाएगी। अभी इसको लेकर जो प्लानिंग की जा रही है उसमें पुलिस इस बार सर्दी में हर चौक पर पहरेदारी के तौर पर नाकाबंदी करने का विचार कर रही है। शहर के मेन रोड पर पड़ने वाले हर चौक को इस प्लान के तहत कवर किया जाएगा। इसमें राइडर और बीट इंचार्ज की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

डायल 112 को गाड़ियों को विशेष जिम्मेदारी

रात 10 बजे के बाद ही शहर के हर चौक पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। हालांकि इसमें पुलिस कर्मियों को गश्त लगाते रहने की तर्ज पर जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके लिए सभी थानों प्रभारियों से अपने अपने क्षेत्र के संवेदनशील प्वाइंट जिनमें चौक चौराहों से लेकर गलियों तक की रिपोर्ट मांगी गई है। पुलिस सर्दी के मौसम में अपराध के ग्राफ को नीचे लाने के अलावा सड़क हादसों को रोकने के लिए भी जरूर प्वाइंट को इस प्लान में शामिल करेगी। इसमें रात के समय यातायात पुलिस और डायल 112 को गाड़ियों को विशेष जिम्मेदारी देते हुए रोस्टर प्लान किए जाएंगे।

राइडर की शिफ्ट बढ़ाकर देर रात तक करेंगे

पुलिस की ओर से नई व्यवस्था में राइडर की शिफ्ट को विस्तार देने पर काम हो रहा है। फेस्टिव सीजन की तरह बाइक राइडर पर दो शिफ्ट में पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसमें शेड्यूल इस तरह से तैयार किया जाएगा कि देर रात तक शिफ्ट में कर्मियों की ड्यूटी बदली जाए। इससे सर्द रात में पुलिस कर्मी लंबी ड्यूटी से बच पाएंगे।

कालोनियों में रात भर नजर रखेंगे राइडर

पुलिस की और से कालोनियों में भी रात के समय सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए सभी बार्ड प्रहरियों को एक्टिव किया जाएगा। इसके अलावा पुलिस के सभी थाना प्रभारी अपने-अपने इलाकों में कालोनियों की रेजिडेंट एसोसिएशन के साथ मीटिंग कर इसी एजेंडे पर जरूर सुझाव व प्लान लागू करेंगे। पुलिस की बाइक राइडर को इसमें रात के समय कालोनियों के एंट्री प्वाइंट पर नजर रखनी होगी।

बैंक्वेट हाल में समारोह के नियम जांचेंगे

पुलिस टीमों को नए सुरक्षा प्लान के तहत इन दिनों में रात के समय बैंक्वेट हाल व अन्य समारोह स्थल में नियमों की जांच करने की हिदायतें जारी की गई है। पुलिस की ओर से सभी समारोह स्थल सुरक्षा पर सीसीटीवी कैमरे, आपातकालीन सहायक उपकरणों की उपलब्धता सही रखने को कहा गया था। इसके अलावा रात 10 बजे के वाद किसी भी समारोह स्थल पर डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

बाजार में एसो. भी रखेंगी चौकीदार

बाजारों में रात के समय सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए गश्त का स्पेशल शेड्यूल तय किया जाएगा। बाजारों की एसोसिएशन से भी सहयोग मांगते हुए उन्हें अपने स्तर पर भी चौकीदार और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था करने को लेकर कहा गया है। डीएसपी हेडक्वार्टर रवि खुंडिया ने कहा कि सर्दी के मौसम में शहर के रिहायशी इलाको में सुरक्षा प्रबंध पूरा किए जा रहे हैं। रात के समय विशेष गश्त होंगी। चौक व नाको पर भी नाकाबंदी का शेड्यूल तय किया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular