Saturday, July 6, 2024
HomeGT एक्सक्लूसिवहोटलों और गेस्ट हाउस पर पुलिस की पैनी नजर, आज आएंगी CRPF...

होटलों और गेस्ट हाउस पर पुलिस की पैनी नजर, आज आएंगी CRPF की तीन और कंपनियां

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। होटलों, रेस्टोरेंट गेस्ट हाउस व पीजी पर लोकसभा चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है। मध्य प्रदेश की तीन और कंपनियां शनिवार को रोहतक पहुंच जाएगी। इससे पहले सीआरपीएफ की एक कंपनी मार्च में ही रोहतक पहुंच चुकी है। जिलाभर में जगह-जगह नाकों पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। अभी तक एक सप्ताह में करीब 25 लाख रुपये नकदी पकड़ी जा चुकी है।

चेकिंग अभियान को तेज किया

होटल व रेस्टोरेंट के भी चेकिंग शुरू हो चुकी है और बाहर से आकर होटलों में रूकने वालों के रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं।शहर में 70 के करीब होटल, गेस्टहाउस व रेस्टोरेंट और 300 के करीब पीजी हैं। इन सभी में शनिवार से चेकिंग अभियान को तेज किया जाएगा। एसपी हिमांशु गर्ग ने सभी थाना प्रभारी को कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। 25 मई को होने जा रहे लोकसभा चुनाव को देखते हुए एक हजार के करीब पुलिस बल ने जिम्मेदारी संभाली है और कंपनियां संदिग्ध गतिविधि की वीडियोग्राफी कर नजर रखे हुई है।

होटल मालिकों को सख्त निर्देश

एसपी हिमांशु गर्ग द्वारा जिलाभर के सभी होटल, रेस्टोरेंट व गेस्ट हाउस मालिकों को निर्देश दिए है कि कोई भी संदिग्ध दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दे और किसी को भी बिना दस्तावेज के ठहरने न दे। रूकने वाले लोगों के आधार कार्ड जरूर ले और उनका सही पता व मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज करें। ऐसा नहीं करने पर संबंधित मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

छापेमारी के दौरान अभी तक ये हुई कार्रवाई

चेकिंग के दौरान एक मार्च से अब तक नाकाबंदी कर करीब 82 लाख रुपये, करीब सात लाख कीमत की 3141 लीटर शराब व आठ लाख से ज्यादा कीमत का 41 किलोग्राम नशीला पदार्थ जब्त किया गया है। रात के समय भी अलग-अलग टीमें जांच कर रही हैं। हैरानी की बात तो यह है कि जब्त की गई राशि व नशीला पदार्थ को लेकर वाहनों के मालिक कुछ भी नहीं बता सके। अभी सभी से पूछताछ की जा रही है।

एसपी हिमांशु गर्ग ने कहा कि शहर में हर गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। होटल, रेस्टोरेंट, गेस्ट हाउस व पीजी में ठहरने वाले हर गतिविधि पर नजर हैं। इनके रिकार्ड को भी खंगाला जा रहा है। लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाए जाएंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular