रोहतक। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल रोहतक के राजकीय महिला कॉलेज में 23 जनवरी को आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे। समारोह के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। लेकिन इससे पहले आप के पूर्व नेता नवीन जयहिंद और वर्तमान आप नेता लवलीन टुटेजा के आवास पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। नवीन जयहिंद को रोकने के लिए पुलिस सेक्टर 6 पहुंच गई तो वहीँ लवलीन टुटेजा को रोकने के लिए डीएलएफ स्थित आवास पर पहुंची है।
पुलिस लॉ एंड ऑर्डर स्थापित
नवीन जयहिंद सुभाष चौक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर उनकी 127वीं जयंती पर केक काटने के लिए जा रहे थे। लेकिन उनको भारी पुलिस बल ने रोक दिया। नवीन जयहिंद ने कहा कि वे वे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती बनाने जा रहे हैं। उससे किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। लेकिन उन्हें जाने से ही रोक दिया। पुलिस लॉ एंड ऑर्डर स्थापित करने के लिए रोकने की बात कह रही है।
नेताजी को जाति, धर्म या रंग में न बांटें
दरअसल नवीन जयहिंद नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रीतमा के रंग को लेकर सरकार से नाराज है। उन्होंने कहा था कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सीएम के रोहतक आगमन से पहले सुंदरीकरण के नाम पर रंग बदलने पर सीएम को जवाब देना चाहिए। नेताजी क्रांतिकारी व देशभक्त हैं। उनकी मूर्ति का रंग बदलने के नाम पर राजनीति न की जाए। पर्दे के पीछे कहानी सामने आनी चाहिए। उपायुक्त नेताजी की वर्दी का रंग उसी तरह कराएं, जिस तरह की वर्दी वे पहनते थे। उन्होंने कहा कि नेताजी की प्रतिमा पर किए जाने वाले रंग पर राजनीति की गई तो खुद नेताजी की वर्दी वाला रंग प्रतिमा पर करने से पीछे नहीं हटेंगे।
टुटेजा के घर पहुंची पुलिस
सीएम मनोहर लाल के दौरे के चलते आम आदमी पार्टी (AAP) के स्टेट जॉइंट सेक्रेटरी लवलीन टुटेजा लवली के घर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने घर के बाहर पहरा कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस को अंदेशा है कि लवलीन टुटेजा आज सीएम आवास पर हंगामा कर सकते हैं। दरअसल, लवलीन टुटेजा सीएम मनोहर लाल के घोर विरोधी हैं। उन्होंने एक बार सीएम कार्यक्रम के बीच पहुंचकर बवाल काटा था। ऐसे में पुलिस को उन्हें जबरन कार्यक्रम से बाहर निकालना पड़ा था। ऐसी दोबारा नौबत न पड़े, इसके लिए पहले से पुलिस सतर्क है। पहले भी जब मुख्यमंत्री रोहतक आए तो लवलीन टुटेजा के आवास पर पुलिस का पहरा रहा।
रोहतक के DC अजय कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा संत महापुरुषों का सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के तहत महापुरुषों की विचारधारा एवं उनकी शिक्षाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए महापुरुषों की जयंतियों के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। रोहतक के राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय कार्यक्रम के माध्यम से नेताजी सुभाष चंद्र बोस की देशभक्ति तथा उनके विचारों को आमजन तक पहुंचाया जाएगा।