Sunday, November 24, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट, खंगाले जा रहे होटल-धर्मशालाएं

रोहतक में गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट, खंगाले जा रहे होटल-धर्मशालाएं

शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, सीमाओं पर बरती जा रही नाकाबंदी में अतिरिक्त चौकसी, तलाशी अभियान शुरू, एसपी हिमांशु गर्ग ने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में चेकिंग करने के निर्देश दिए

रोहतक। गणतंत्र दिवस को लेकर रोहतक में पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है। एसपी हिमांशु गर्ग ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इसी वजह से सीमाओं पर नाकाबंदी में अतिरिक्त चौकसी बरती जा रही है। शहर में एलएमजी से लैस पीसीआर को गश्त के लिए लगाया गया है। इसके साथ ही विभिन्न होटल व धर्मशाला में तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि स्थानों पर भी चेकिंग की गई।

गणतंत्र दिवस तक पुलिस दिन भर अभियान चलाएगी। गौरतलब है कि जिला प्रशासन गणतंत्र दिवस की तैयारियों में लगा हुआ है। पिछले कई दिनों से पुलिस लाइन में निजी स्कूलों के बच्चे और पुलिसकर्मी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी आयोजन में कोई कुछ गड़बड़ न करे, इसलिए एसपी हिमांशु गर्ग ने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में चेकिंग करने के निर्देश दिए हुए हैं।

सोमवार की सुबह से लेकर शाम तक सभी थाना प्रभारियों ने अपने क्षेत्रों में चेकिंग की, जो मंगलवार को भी जारी रहेगी। इस दौरान पुलिस ने होटलों और सार्वजनिक स्थानों पर चेकिंग की। हालांकि इस दौरान पुलिस को कोई संदिग्ध व्यक्ति या फिर सामान नहीं मिला है। साथ ही जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर और आरपीएफ ने ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया। इसके अलावा शहर के मुख्य रेस्टोरेंट पर भी लोगों की तलाशी ली गई। इस दौरान आम लोगों में हड़कंप मचा रहा।

रोहतक के एरिया में थाना प्रबंध तथा महिला थाना प्रबंधक की अलग-अलग टीमों द्वारा रोहतक शहर व आसपास के एरिया में स्थित होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन व अन्य सार्वजनिक स्थानों सहित शहर के आसपास झुग्गी बस्तियों में सर्च अभियान चलाया गया है। झुग्गी बस्तियों में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति के पहचान से संंबंधित कागजात की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है। वही आउटर क्षेत्र में पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

एसपी हिमांशु गर्ग ने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को कोई लावारिस सामान जैसे खिलौने, इत्र की शीशी, बैटरी, साइकिल, स्कूटर या कार दिखे तो उसको न छेड़े और इसकी सूचना जल्द पुलिस को दें। अगर किसी को कोई संदिग्ध व्यक्ति मिलता है या शहर में घूमता दिखता है तो उसके बारे में भी जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

एसपी ने बताया कि गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले समारोह को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के उदेश्य से स्थानीय पुलिस की अलग अलग टीमों द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर लगातार संदिग्ध व्यक्तियों तथा वाहनों की चैकिंग की जा रही हैं। जिले में नाके लगाकर वाहनों की चेकिंग तेज कर दी गई है। इसके साथ ही हथियारों से लैस एक पीसीआर को लगाया है। जोकि शहर में विभिन्न स्थानों पर गश्त कर रही है। किसी भी अप्रिय घटना के समय यह पीसीआर मौके पर पहुंचेगी। इतना ही नहीं संदिग्धों पर भी नजर रहेगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular