हरियाणा में 1 अक्टूबर को आम विधानसभा चुनाव होने वाला है। जिसके सम्बन्ध में चुनाव की घोषणा के उपरांत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू कर दी है। जिला कुरुक्षेत्र में विधानसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष करवाने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस व सीआईएसएफ की टीम द्वारा जिले की बाहरी व अंदरूनी सीमाओ पर सुरक्षा व्यव्स्था को बनाये रखने के लिए नाकाबंदी शुरू कर दी गई है। शहर में आने जाने वालों पर पुलिस द्वारा पैनी निगाह रखी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा कि चुनाव ड्यूटी अहम ड्यूटी है इसलिए पुलिस अधिकरी व कर्मचारी ईमानदारी, सच्ची निष्ठा व निर्भीक होकर अपने कर्तव्य का पालन करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विधानसभा चुनाव-2024 के दौरान आचार सहिंता का उल्लघंन नहीं होना चाहिए। कोई भी व्यक्ति आचार संहिता का उल्लघन करता है तो उसके खिलाफ सम्बन्धित धाराओं के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण चुनाव कराने के उचित दिशानिर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि कुरुक्षेत्र पुलिस आपकी सेवा, सुरक्षा व सहयोग के लिए सदैव तत्पर है। जिला में शान्ति, भाईचारा, शौहार्दपूर्ण माहौल, कानून एवम व्यवस्था बनाए रखना हम सब का सर्वप्रथम कर्तव्य है।