PM Surya Ghar Yojana : कैथल की डीसी प्रीति ने कहा कि पांच हजार की आबादी वाले गांव सोलर मॉडल गांव प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। जो ग्राम पंचायत इस प्रतियोगिता के तहत अपने गांव को सोलर मॉडल गांव बनाना चाहती है, वह ग्राम पंचायतें तीन जनवरी 2025 तक उपायुक्त कार्यालय/अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय/अधीक्षक अभियन्ता बिजली निगम कार्यालय में आवेदन कर सकती हैं। प्रतियोगिता अवधि (6 महीने) के बाद, सरकारी एजेंसी प्रत्येक संभावित उम्मीदवार गांव की सीमा के भीतर अक्षय ऊर्जा क्षमता का मूल्यांकन करेगी । जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सोलर मॉडल ग्राम पंचायत को सरकार की ओर से एक करोड़ रुपये की अनुदान राशि दी जाएगी।
डीसी प्रीति प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियन्ता सोमबीर भालौटिया ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में जिला स्तरीय समिति की बैठक में डीसी द्वारा योजना को हर अंत्योदय लाभार्थी तक पहुंचाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए।
इस योजना के तहत अंत्योदय परिवार जिनकी सालाना आय 1.80 लाख से कम है व जिनकी सालाना बिजली खपत 2400 युनिट तक है, वे दो किलोवाट तक का सोलर पैनल लगवाने पर भारत सरकार की ओर से 60 हजार रुपये व हरियाणा सरकार की ओर से 50 हजार रुपये अनुदान यानि कि कुल 1.10 लाख रुपये का अनुदान प्राप्त कर सकते हैं । जिन परिवारों की सालाना आय तीन लाख रुपये तक है व जिनकी सालाना बिजली खपत 2400 युनिट तक है वो परिवार दो किलोवाट तक का सोलर पैनल लगवाने पर भारत सरकार की ओर से 60 हजार रुपये व हरियाणा सरकार की ओर से 20 हजार रुपये का अनुदान यानि कि कुल 80 हजार रुपये का अनुदान प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद तीन किलोवाट तक का सोलर पैनल लगवाने पर भारत सरकार की ओर से 78 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा।