रोहतक। रोहतक के गांव खरकड़ा हाल अस्थल बोहर की रहने वाली अंडर-23 वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान रीतिका के घर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुभकामना भरा पत्र मिला है। जिसमें प्रधानमंत्री ओलिंपिक के लिए शुभकामनाएं दी हैं। बता दे कि रीतिका पेरिस में होने वाले ओलंपिक के लिए चयनित हैं। वहीं अब पीएम की तरफ से मिले पत्र में लिखा है कि बेटी हर भारतीय की उम्मीद तुमसे है और उनकी शुभकामनाएं तुम्हारे साथ है। पेरिस ओलंपिक के मंच पर तुम्हारी प्रतिभा के प्रदर्शन का दुनिया बेसब्री से इंतजार कर रही है।
चौ. छोटूराम स्टेडियम में अभ्यास करती हैं रीतिका
रीतिका के पिता आर्मी से रिटायर्ड जगबीर हुड्डा ने बताया कि उसके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा रोहित हुड्डा आर्मी में हैं और कुश्ती के खिलाड़ी रहे हैं। वहीं छोटी बेटी रीतिका ने वर्ष 2015 में कुश्ती खेलना आरंभ किया था। उस समय रीतिका 9वीं कक्षा में थी। रीतिका रोहतक के चौ. छोटूराम स्टेडियम में अभ्यास करती हैं। वहीं अपनी मेहनत के बदौलत रीतिका ने करीब 9 साल के इस समय अंतराल में अनेक उपलब्धियां हासिल की।
वहीं 2023 में अल्बानिया की राजधानी तिराणा में आयोजित अंडर-23 वर्ल्ड चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता था। जिसकी बदौलत रीतिका भारत की पहली महिला पहलवान बन गई, जिन्होंने अंडर 23 वर्ल्ड चैंपियन में गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले भारत के केवल एक पुरुष पहलवान ने ही अंडर 23 वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। अब रीतिका का चयन भारतीय नेवी में भी हो गया है।
11 को ओलंपिक के लिए हुआ था चयन
रीतिका की 11 मार्च को ट्रायल थी और उस ट्रायल में बेहतर प्रदर्शन करके ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था। वीरवार को उनके घर पर पोस्ट के माध्यम से प्रधानमंत्री का पत्र मिला है। प्रधानमंत्री के पत्र में खिलाड़ी को पदक जीतने की शुभकामनाएं देने के साथ-साथ उनके हुनर की तारिफ भी की गई है। रीतिका के पिता जगबीर हुड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री का प्रशंसा पत्र पाकर बेटी का उत्साह दोगुना हो गया। वहीं ओलंपिक में भारत को मेडल दिलाने के लिए रीतिका जुटी हुई हैं। रीतिका अंडर 23 वर्ल्ड चैंपियनशिप बनने के बाद अंतर विश्वविद्यालय, खेलो इंडिया और महाराष्ट्र केसरी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत चुकी है।