आज के समय में ऑनलाइन शॉपिंग ने खरीदारी का तरीका पूरी तरह बदल दिया है। जहां पहले लोग अपनी ज़रूरत की चीज़ें खरीदने के लिए बाजार जाया करते थे, अब ऑनलाइन स्टोर्स हर सामान को हमारी आंखों के सामने पेश कर देते हैं। लेकिन, कभी-कभी लोग ऐसे आइटम भी ऑनलाइन बेच देते हैं, जिनकी हमें ज़रूरत नहीं होती, और फिर भी ये बिक जाते हैं।
रूस के एक शख्स ने ऐसा ही कुछ कर दिखाया है। उसने साधारण सी सूखी लकड़ियों को इतना खास बना दिया कि लोग इसे खरीदने पर मजबूर हो गए।
सूखी लकड़ी को बनाया ‘स्नोमैन आर्म्स’
ऑडिटी सेंट्रल की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के इस शख्स ने सड़क किनारे पड़ी सूखी लकड़ियों को इकट्ठा किया और इन्हें “स्नोमैन आर्म्स” का नाम देकर ऑनलाइन बेचना शुरू कर दिया। दिलचस्प बात यह है कि वह इन लकड़ियों को एक प्रीमियम प्रोडक्ट की तरह प्रमोट कर रहा है।
लकड़ियों की कीमत 500 रूबल्स (करीब 400 रुपये) से शुरू होकर 5300 रूबल्स (लगभग 4200 रुपये) तक है। हर जोड़ी लकड़ी की अलग-अलग कीमत तय की गई है, और ग्राहक अपनी पसंद के हिसाब से इन्हें चुन सकते हैं।
प्रोडक्ट की अनोखी मार्केटिंग
इस शख्स ने इन लकड़ियों को कुछ इस अंदाज में पेश किया है
“ये लकड़ियां सर्दियों में स्नोफ्लेक्स जैसी खास होती हैं। छुट्टियों में ये लकड़ी के स्नोमैन आर्म्स परफेक्ट हैं। हम आपको चमकदार और क्रिएटिव स्नोमैन के हाथ ऑफर कर रहे हैं। नए साल में अपने इलाके का बेस्ट स्नोमैन बनाइए।”
इतना ही नहीं, वह लोगों से अपील कर रहा है कि वे अपना वक्त बर्बाद किए बिना इसे खरीदें।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया
लोग इस अनोखे बिजनेस मॉडल को देखकर हैरान हैं। कुछ इसे मजाकिया मानते हैं, जबकि कुछ इसे “क्रिएटिव मार्केटिंग” की बेहतरीन मिसाल बता रहे हैं। हालांकि, कई यूजर्स का कहना है कि लकड़ियों की कीमत जरूरत से ज्यादा है।
मार्केटिंग का जादू: जो दिखता है वही बिकता है
इस कहानी से यह साबित होता है कि अगर आपके पास बेहतरीन मार्केटिंग स्किल्स हैं, तो साधारण चीजें भी असाधारण बन सकती हैं। “स्नोमैन आर्म्स” जैसा छोटा आइडिया भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए बड़ा बिजनेस बन सकता है।