हरियाणा में बारिश से एक तरह जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं वहीं गुरुग्राम -फरीदाबाद में मूसलाधार बारिश के चलते लोगों की परेशानी बढ़ गयी।जहां फरीदाबाद में पूरे शहर में कॉलोनी और सेक्टर से लेकर सभी जगह जल भराव की स्थिति देखने को मिली। वहीं गुरुग्राम की सड़कों और गलियों में पानी भर गया।जिससे जगह -जगह जाम लग गए।
गुरुग्राम में बारिश
बता दें की बारिश के चलते गुरुग्राम की सड़कों और गलियों में पानी भर गया। बरसात के कारण सीवर भी ओवरफ्लो हो गए। कई गलियों में दूषित पानी भर गया। दिल्ली जयपुर हाईवे खांडसा नरसिंहपुर के बीच भी कुछ ऐसे ही हालात देखने को मिले। बारिश के कारण पानी भरने से गुरुग्राम के सोहना पर रोड पर लंबा जाम लग गया।
*जरूरत पड़ी तो,
भरी बारिश में भी डटे रहे ,
आपके सुरक्षित सफर के लिए,
हर कोशिश करते रहे हम।*#सेवा_सुरक्षा_सहयोग @gurgaonpolice @DC_Gurugram @IGtraffic_hry @police_haryana pic.twitter.com/Uq6K5NcxJT— Gurugram Traffic Police (@TrafficGGM) June 28, 2024
फरीदाबाद में बारिश
वहीं फरीदाबाद में मूसलाधार बारिश के चलते शहर की कॉलोनी से लेकर सेक्टरों तक पूरे इलाके जलमग्न देखने को मिले। बल्लभगढ़ के नाहर सिंह बस स्टैंड ,जवाहर कॉलोनी, सेक्टर 28 की या सेक्टर 15 की या सैनिक कॉलोनी सभी जगह पानी भर गया। कई रूटों की बसें भी प्रभावित रही, क्योंकि पूरा बस अड्डा 2 से 3 फुट पानी में डूब गया। इसके चलते ना तो बसों को पानी से निकाला जा सका।फरीदाबाद की तमाम सब्जी मंडी में भी जल भराव हुआ। दिल्ली आगरा हाईवे पर भी कई किलोमीटर तक जल भराव की स्थिति देखने को मिली।