रोहतक। PGIMS रोहतक में लगातार हो रही वाहन चोरियों से प्रशासन परेशान है। हर दिन दो से तीन दोपहिया वाहन चोरी हो रहे हैं। लेकिन अब पीजीआई प्रशासन बाइक चोरी की घटनाओं को लेकर गंभीर दिखाई दे रहा है। इसको लेकर पीजीआई प्रशासन और पुलिस उच्चाधिकारियों के बीच हाल ही में एक बैठक हुई है। इसमें बाइक चोरी की घटनाओं रोकने को लेकर विचार विमर्श किए गए। इसमें दो पहिया वाहन चालकों के लिए टोकन लगाने पर सहमति बनी।
पीआरओ डॉ. वरुण अरोड़ा ने बताया कि पीजीआई निदेशक व डीसीपी की ओर से यह तय किया गया कि पीजीआई के सभी प्रवेश द्वार पर दो पहिया वाहन चालकों के लिए टोकन लगाया जाएगा। यह गुरुवार को प्रयोग के तौर शुरू किया गया है। अब टोकन नंबर से ही दोपहिया वाहनों को एंट्री मिल सकेगी। अगर पीजीआइएमएस से वापसी के दौरान टोकन नंबर गुम हो गया तो इसके लिए संबंधित वाहन मालिक को सबूत दिखाना होगा। तभी वाहन को छोड़ा जाएगा।
चोरी की बढ़ती घटनाओं को देख टोकन नंबर देने का अभियान पीजीआइएमएस प्रशासन व पुलिस द्वारा शुरू किया गया। चूंकि रोजाना दो से तीन दोपहिया वाहन चोरी हो रहे हैं। एंट्री गेट पर करीब 10 के सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी है जो पीजीआइएमएस में आने दोपहिया वाहनों को टोकन नंबर दे रहे हैं। इन घटनाओं को रोकने के लिए कुछ दिन पहले ही ट्रैफिक पुलिस व पीजीआइएमएस प्रशासन के बीच बैठक हुई थी। पुलिस ने पीजीआइएमएस प्रशासन को पार्किंग की जगहों पर सीसीटीवी लगाने के लिए कहा है। इससे चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकेगा। पीजीआइएमएस से रोजाना चौरी हो रहे वाहनों में से 70% मामले अनट्रेस हैं।
टोकन नंबर देने के बाद अब चोरी की घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा। एंट्री करते ही टोकन नंबर जारी होगा, अगर किसी की बाइक चोरी हो भी गई तो टोकन नंबर के बिना चोर पीजीआइएमएस से बाहर नहीं निकल पाएगा। इसके लिए पीजीआइएमएस के एमडीयू की तरफ जाने वाले रास्ते व सभी दूसरे लिंक मार्गों पर सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी रहेगी, जो टोकन नंबर दिखाने के बाद ही बाहर जा पाएंगे। इस तरह पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया गया है।
पीजीआइएमएस में आने वाले दोपहिया वाहनों के लिए 10 हजार के करीबन टोकन नंबर जारी किए गए। सभी दोपहिया वाहनों का रिकार्ड भी दर्ज किया गया। इस अभियान से वाहन चालक काफी खुश दिखाई दिए। ज्यादातर दोपहिया वाहन चालकों ने अतिरिक्त अपने वाहनों को सुरक्षित रखने के लिए दो लाक लगवाए हुए हैं ताकि उनका वाहन चोरी न हो, अगले कुछ दिनों में चार पहिया वाहनों को भी टोकन नंबर जारी होंगे।
पीजीआई थाना प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि टोकन नंबर अभियान के जरिये चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पीजीआइएमएस में आने वाले दोपहिया वाहनों का रिकार्ड भी एकत्रित किया जा रहा है। इसके साथ ही जल्द ही इस अभियान में कुछ बदलाव भी किए जाएंगे। संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।