Friday, September 20, 2024
Homeखेल जगतParis Olympics 2024 : विनेश फोगाट ने रचा इतिहास, फाइनल में अमेरिका...

Paris Olympics 2024 : विनेश फोगाट ने रचा इतिहास, फाइनल में अमेरिका की सारा ऐन हिल्डेब्रांड से होगा मुकाबला

Paris Olympics 2024 : व‍िनेश फोगाट ने मंगलवार को इतिहास रच दिया। उन्होंने महिला 50 किग्रा फ्रीस्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन (Yusneylys Guzman) को 5-0 से हराकर फाइनल में पहुंच गईं । विनेश भारत की पहली महिला पहलवान है जो ओलंपिक के किसी वर्ग के फाइनल में पहुंची है।

बता दें कि मंगलवार को ही विनेश ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जापान की गत चैंपियन युई सुसाकी को हराकर इतिहास रचा था इसके बाद उन्होंने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओक्साना लिवाच को हराया है। अब फाइनल में जगह बनाकर पदक पक्का कर लिया।  अब फाइनल में उनका मुकाबला अमेरिका की सारा ऐन हिल्डेब्रांड से होगा।

विनेश की इस उपलब्धि पर लोग उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई एवं शुभकामनाएं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular