पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष Mohsin Naqvi को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। अब नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल की अध्यक्षता करेंगे। पीसीबी चीफ की नियुक्ति के संबंध में गुरुवार को आदेश जारी हुआ। एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने बताया कि नकवी 3 अप्रैल 2025 से इस भूमिका को तत्काल प्रभाव से संभालेंगे।
एशियाई क्रिकेट के नेतृत्व में एक नए अध्याय की शुरुआत
एसीसी के बयान में कहा गया, मोहन नक़वी ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के नए अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। नक़वी फरवरी 2024 से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन के रूप में कार्यरत हैं। उनका यह नया पद एशियाई क्रिकेट के नेतृत्व में एक नया अध्याय शुरू करता है।”
अध्यक्ष बनाए जाने पर मोहन नक़वी का बयान:
अध्यक्ष बनने के बाद नकवी ने कहा, मैं एशियन क्रिकेट काउंसिल का अध्यक्ष बनने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। एशिया विश्व क्रिकेट की धड़कन है और मैं सभी सदस्य बोर्डों के साथ मिलकर खेल की वृद्धि और वैश्विक प्रभाव को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हूं। हम मिलकर नए अवसरों की तलाश करेंगे, आपसी सहयोग को और मजबूत कर एशियाई क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।
IPL 2025: पहले 7 मैचों में चमके ये 3 विदेशी बल्लेबाज, बल्ले से दिखाया दम, खेली मैच जिताऊ पारी
श्रीलंकाई समकक्ष की जगह लेंगे पीसीबी चीफ नकवी
मोहन नक़वी शम्मी सिल्वा की जगह लेंगे। सिल्वा श्रीलंका क्रिकेट (SLC) के अध्यक्ष हैं। शम्मी सिल्वा ने नए अध्यक्ष की नियुक्ति के मौके पर कहा, ‘एशियन क्रिकेट काउंसिल का अध्यक्ष होना मेरे लिए गर्व की बात रही। सदस्य बोर्डों की प्रतिबद्धता ने एसीसी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।’
TATA IPL 2025: अब कोलकाता में रामनवमी के दिन नहीं होगा KKR vs LGG मैच, CAB ने बदला टाइम; ईडन गार्डन्स में पुख्ता सुरक्षा
बीसीसीआई अध्यक्ष रहे जय शाह के कार्यकाल में रिकॉर्ड वाणिज्यिक मूल्य
सिल्वा ने कहा, ‘मैं अपने पूर्ववर्ती जय शाह को भी धन्यवाद देता हूं, जिनकी अध्यक्षता में एसीसी ने रिकॉर्ड वाणिज्यिक मूल्य हासिल किया, नई प्रतियोगिता संरचना पेश की और एशिया में क्रिकेट के विकास को बढ़ावा दिया। मुझे पूरा विश्वास है कि मोहन नक़वी के नेतृत्व में एसीसी अपनी शानदार यात्रा जारी रखेगा।’