Thursday, May 2, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में ऑनलाइन ठगी, विदेशी रिश्तेदार बन ठगे 5.44 लाख

रोहतक में ऑनलाइन ठगी, विदेशी रिश्तेदार बन ठगे 5.44 लाख

कनाडा में रहने वाला रिश्तेदार बनकर व्हाटसअप कॉल पर पहले प्रॉपर्टी फिर मां की बीमारी का बनाया बहाना, बोला, मां बीमार है, जल्दी पैसे भेज दें

रोहतक। जिले में ऑनलाइन ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन साइबर ठगी किसी न किसी को चूना लगाकर मोटी रकम अपने कब्जे मैं ले लेते हैं। ऐसा ही एक मामला रविवार को सामने आया, जिसमें परिचित बनकर 5 लाख 43 हजार 700 रुपए की धोखाधड़ी की है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पहले खुद को कनाडा में रहने वाला रिश्तेदार बताया। बाद में भारत में प्रॉपर्टी खरीदने के लिए पीड़ित के बँक खाते में 9.20 लाख रुपए डलवाने की बात कही। वहीं बाद में अपने दोस्त की मां बीमार होने का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाया।

मिली जानकारी के मुताबिक मॉडल टाऊन वासी रविंद्र छाबड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 31 जनवरी को उनके पिता राजेंद्र छाबड़ा के व्हॉट्सएप पर कॉल आई। सामने वाले ने खुद को कनाडा में रहता है। इसने खुद का नाम चेतन बताया। जिस पर सामने वाले ने कहा कि उन्होंने दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदनी है। वहीं, प्रॉपर्टी के लिए 17 फरवरी को वह भारत में आएगा। इसके लिए पैसे बैंक खाते में डलवाने हैं। इसलिए उसने बैंक अकाऊंट नंबर मांगा। जिस पर रविंद्र ने अपनी मां का अकाऊंट नंबर दे दिया। कुछ समय बाद आरोपी ने एक स्लिप ( पर्ची) भेजी, जो बैंक खाते में 9 लाख 20 हजार 400 रुपए जमा करवाने की थी।

वहीं, बाद में एक और कॉल आई, सामने वाले ने खुद को बैंक की मुंबई ब्रांच से बता रहा था। उसने कहा कि उनके अकाऊंट में 9 लाख 20 हजार 400 रुपए आए हैं, जो 24 घंटे में एक्टिव होंगे। इसके कुछ समय बाद आरोपी चेतन का फिर से फोन आया और कहा कि उसके दोस्त जसपाल की मां अस्पताल में दाखिल है और ऑप्रेशन के लिए 3 लाख 20 हजार रुपए की जरूरत है। उन्हें पैसे दे देना।

वहीं, रविंद्र ने बताया कि कुछ समय बाद जसपाल का व्हॉट्सएप पर मैसेज आए और अकाऊंट नंबर भी भेजे। बाद में व्हॉट्सएप कॉल आई और कहा कि पैसे जल्दी भेज दो, उसकी मां सीरियस है जसपाल बार-बार फोन करता रहा और पैसे मांगता रहा। जिसके बाद उसके पिता राजेंद्र ने अपने बैंक से 3 लाख 20 हजार की आर.टी.जी.एस. करवा दी। इसके अलावा 49999 रुपए, 50 हजार व 28700 रुपए ऑनलाइन भेजे। साथ ही उसके दोस्त के गूगल पे नंबर से 50 हजार, 25 हजार, 20 हजार रुपए डलवाए। उन्होंने कुल 5 लाख 43 हजार 700 रुपए डलवाए। जब उनके खाते में जमा करवाए 9 लाख 20 हजार रुपए नहीं आए तो उन्हें शक हुआ। पता किया तो यह धोखाधड़ी का मामला मिला। जिसकी शिकायत पुलिस को दी।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular