Friday, April 19, 2024
HomeGT एक्सक्लूसिवकल से आशिकों का त्योहार शुरू, रोहतक के होटल और बाजार गुलजार

कल से आशिकों का त्योहार शुरू, रोहतक के होटल और बाजार गुलजार

एमडीयू और कॉलेजों के युवाओं की प्यार के इजहार के लिए पहली पंसद बनी तिलियार लेक, रोहतक के रैस्टोरैंट, होटल व गिफ्ट गैलरीज ने भी की खासी तैयारियां, हार्ट शेप गिफ्टों से सजी गैलरी

रोहतक। कल से आशिकों का त्योहार यानि वैलेंटाइन वीक शुरू हो रहा हैं। वैलेंटाइन डे का उत्सव 6 दिन पहले से शुरू हो जाता है। प्रपोज डे से लेकर प्रॉमिस डे और रोज डे से लेकर चॉकलेट और किस डे तक हर दिन खास होता है। लेकिन 14 फरवरी वैलेंटाइन डे सबसे महत्वपूर्ण है। कल से प्यार के पर्व की शुरुआत होने वाली है तो इस दिन को युवा उत्साह से मनाते हैं और वैलेंटाइन डे को अपने पार्टनर के लिए खास बनाने की कोशिश करते हैं। हालांकि जिन कपल की नई नई शादी हुई है और उनका पहला वैलेंटाइन डे अपने जीवनसाथी के साथ है, वह भी वैलेंटाइन डे को लेकर काफी उत्साहित होते हैं।

रोहतक में भी वैलेंटाइन वीक का खुमार युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। बाजारों में इस हफ्ते गिफ्ट गैलरियों पर युवाओं की भीड़ उमड़ी हुई है और अपने दोस्तों, चहेतों के लिए जमकर खरीदारी की जा रही है। सभी खरीददार युवा लड़के-लड़कियां हैं, जो बेहतरीन तोहफे के साथ अपने प्रिय की दिल में हमेशा के लिए बस जाना चाहते हैं। बाजार में तरह-तरह उपहार से दुकानें सजी हैं। इस बार लाइटिंग कार्ड विद म्यूजिक, कंबो पैक जिसमें एक कार्ड, फैंसी मग, पिलो, पिलो कवर मास्क, चाकलेट आदि को शामिल किया गया है। बाजार में 30 रुपये के कार्ड से लेकर 10 हजार रुपये तक उपहार मौजूद हैं। इसके अलावा मिस्टर एंड मिसेज राइट प्रिंटेड कपल पिलो सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बने हैं। जिनकी नई शादी हुई है, उनके लिए खास तरह के उपहार हैं, जिसे वे अपने बेडरूम में लगा सकते हैं।

वैलेंटाइन कैलेण्डर

वेलेंटाइन डे प्रेम को प्रकट करने का दिन माना गया है, ऐसे में ऐसे में फर, फूलों और लाइटिंग से सजे ‘दिल’ की भी बेहद मांग है। खासकर लाल रंग के ‘दिल’ खूब बिक रहे हैं। इसको खरीदने में युवा वर्ग बेहद रुचि दिखा रहा है। आपको बता दें फरवरी के पहले हफ्ते से ही प्यार की परीक्षाएं शुरू हो जाती हैं। आशिकों के लिए एक हफ्ते की प्यार की परीक्षा होती है, जिसमें उन्हें हर पेपर में पास होना होता है। कुछ नए आशिक होते हैं, जो रिश्ते में जुड़ने की कोशिश करते होते हैं, जो हर साल इस परीक्षा में शामिल होकर हर बार से अधिक अंक लाने की कोशिश में होते हैं। हालांकि, वैलेंटाइन वीक मनाने के तरीके बदल रहे हैं। अब युवा ही नहीं हर वर्ग के लोग वैलेंटाइन डे मना रहे हैं।

रोहतक की शैक्षणिक नगरी MDU हो या फिर PGIMS के स्टूडेंट्स, जाट कॉलेज के युवा हो या फिर नेकी राम कॉलेज के सभी अन्य शिक्षण संस्थानों में हजारों युवा अपने भविष्य की योजना को लेकर पहुंचते हैं। इनमें से अधिकतर युवाओं के जीवन का फैसला भी यही ऑफ हार्ट कही जाने वाली तिलियार लेक पर होता है। सैकड़ों प्रेमी जोड़े यही पर अपने प्रेम का इजहार करते हैं। वैलेंटाइन- डे पर तिलियार ही प्रेमी जोड़ों की पहली पसंदीदा जगह मानी जाती है।

वहीँ शहर के रैस्टोरैंट, होटल व गिफ्ट गैलरीज में भी इस वीक के लिए खासी तैयारियां की गई है। अब हार्ट शेप गिफ्ट की संख्या बाजारों में बढ़ गई है। डी पार्क पर एक गिफ्ट गैलरी के संचालक कहते हैं कि ये वीक युवा वर्ग के लिए तो स्पेशल है ही इसके साथ साथ बाजारों के लिए भी बाकि सभी उतस्वों की तरह स्पेशल हो जाता है। पूरे हफ्ते कभी रोज-डे तो कभी टैडी डे, हर रोज लड़के-लड़कियां जमकर खरीदारी करेंगे। वहीँ मॉडल टाउन स्थित गिफ्ट गैलरी संचालक का कहना है कि अभी से युवा वर्ग इस वीक की तैयारियों में व्यस्त हो गया है। हर रोज युवा गिफ्ट्स खरीदने आ रहे हैं। 200 से 400 रुपए तक के गिफ्ट आइटम की बिक्री ज्यादा है और युवा वर्ग में खरीदारी को लेकर कोई झिझक या चिंता नहीं होती।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular