Gold offers: इस साल 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी. इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है. अगर आप भी सोना खरीदना चाहते हैं तो डिजिटल सोने की खरीदारी के लिए फोनपे और पेटीएम के द्वारा कैशबैक, छूट और प्राइज पुल के साथ कई ऑफर लॉन्च किए हैं.
Gold offers: फोनपे पर सोना खरीदने पर शानदार ऑफर
अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की खरीददारी पर फोनपे शानदार ऑफर लेकर आया है. यदि इसमें ग्राहक 30 अप्रैल 2025 को 2000 रुपये या उससे ज्यादा वैल्यू का 24 कैरेट डिजिटल गोल्ड खरीदते हैं, तो उन्हें एक प्रतिशत फ्लैट कैशबैक मिलेगा. जो अधिकतम 2000 रुपये तक होगा. इस ऑफर का लाभ प्रति यूजर एक बार उठा सकते हैं. गोल्ड कॉइन्स पर 2% छूट, बिना जड़ाऊ ज्वेलरी पर 3% छूट, जड़ाऊ ज्वेलरी पर 5% छूट मिलेगी.
पेटीएम पर सोना खरीदने पर ऑफर
पेटीएम के द्वारा गोल्ड खरीददारों के लिए गोल्डन रश कैंपेन की शुरुआत की गई है. इसके अंतर्गत यदि ग्राहक 500 रुपये या उससे ज्यादा का गोल्ड खरीदते हैं तो उन्हें ट्रांजैक्शन मूल्य का 5 प्रतिशत रिवॉर्ड पॉइंट मिलेगा. इन रिवॉर्ड पॉइंट के माध्यम से यूजर्स अतिरिक्त ऑफर्स का लाभ ले सकेंगे.
फोनपे का लाभ कैसे उठायें
- पहले अपने फोन में फोनपे ऐप खोलें और गोल्ड सेक्शन में जाएं
- आपको कैरेटलेन, MMTC-PAMP या सेफ्टगोल्ड का चुनाव करके 2000 रुपये या उससे ज्यादा कीमत के गोल्ड की एकमुश्त खरीदी करनी होगी
- अब पेमेंट करें. जिसके लिए आप वॉलेट कार्ड यूपीआई या गिफ्ट कार्ड के विकल्प का चुनाव कर सकते हैं
- इसके बाद आपके खाते में कैशबैक आ जाएगा.
पेटीएम का लाभ कैसे उठायें
- सबसे पहले अपने फोन में पेटीएम ऐप खोलें. इसके बाद पेटीएम गोल्ड या डेली गोल्ड एसआईपी सर्च करें.
- न्यूनतम 9 रुपये से भी गोल्ड एसआईपी में निवेश की शुरुआत कर सकते हैं.
- खरीददारी के बाद आपको रिपोर्ट पॉइंट मिलेंगे.