Saturday, January 24, 2026
Homeहरियाणारोहतकबसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्यालय में हवन एवं सरस्वती पूजा...

बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्यालय में हवन एवं सरस्वती पूजा का आयोजन

बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विद्यालय परिसर में हवन एवं माँ सरस्वती की विधिवत पूजा का आयोजन श्रद्धा एवं उल्लास के साथ किया गया। इस पावन कार्यक्रम में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों ने विशेष रूप से सहभागिता की।
कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन द्वारा किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने ज्ञान, विवेक एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। हवन उपरांत माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना कर विद्यार्थियों की सफलता, एकाग्रता एवं सकारात्मक सोच के लिए प्रार्थना की गई।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री विक्रांत मायना एवं श्रीमती सान्या मायना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बसंत पंचमी के सांस्कृतिक एवं शैक्षिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि माँ सरस्वती की उपासना विद्यार्थियों में ज्ञान, अनुशासन एवं नैतिक मूल्यों का विकास करती है तथा कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को आगामी परीक्षाओं के लिए आत्मविश्वास एवं सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की प्रेरणा दी।

विद्यार्थियों को आगामी परीक्षाओं के लिए आत्मविश्वास एवं सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की प्रेरणा दी।
साथ ही विद्यालय के सहायक निदेशक श्री हिमांशु गुप्ता ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को परिश्रम, एकाग्रता एवं समय प्रबंधन का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक आयोजनों से मानसिक शांति प्राप्त होती है, जो विद्यार्थियों को परीक्षा के समय बेहतर प्रदर्शन करने में सहायक होती है।

विद्यालय प्रबंधन ने इस प्रकार के आयोजनों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक बताया। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ शांतिपूर्ण एवं भक्तिमय वातावरण में संपन्न हुआ।

RELATED NEWS

Most Popular