Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में भंयकर ट्रेन दुर्घटना हादसा (Odisha Train Accident) हुआ। तीन ट्रेनों के आपस में टकराने से बहुत सारे लोगों की मौत हो गई। जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए। भारतीय जीवन बीमा कंपनी (LIC) ने ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले परिजनों और गंभीर रुप से घायल पीड़ितों के परिजनों के लिए कई तरह के राहत की घोषणा की है। LIC का कहना है कि जल्दी ही परिजनों को वित्तीय राशि दी जायेगी।

 रजिस्टर्ड डेथ सर्टिफिकेट दिखाने की जरुरत नहीं (Odisha Train Accident)

LIC ने घोषणा कर दी है कि पीड़ित परिजन रजिस्टर्ड डेथ सर्टिफिकेट के बजाय रेलवे, पुलिस या किसी भी स्टेट या केंद्रीय एजेंसी द्वारा पब्लिश मृतकों की लिस्ट दिखाकर बीमे की राशि का दावा कर सकते हैं। इसे ही प्रूफ ऑफ डेथ माना जाएगा। साथ ही बीमे की रकम के दावों से जुड़े सवालों के लिए डिविजनल और ब्रांच लेवल पर स्पेशल हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। ये डेस्क साथ ही दावेदारों का मदद भी मुहैया करेंगे।

LIC  के अध्यक्ष सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि  शुक्रवार को बालासोर में हुए ट्रेन हादसे से हम बहुत दुखी हैं और एलआईसी हादसे में प्रभावित लोगों को समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मोहंती ने कहा कि वित्तीय राहत देने के लिए क्लेम सेटमेंट प्रॉसेस में तेजी लायेंगे। भारतीय जीवन बीमा निगम ने एलआईसी पॉलिसी और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के दावेदारों के लिए कई छूट देने का एलान किया है।

हेल्प लाइन पर नंबर पर कॉल कर सकते हैं 

दावेदार परिजन अपने नजदीक समीप के ब्रांच, डिविजन या कस्टमर जोन्स में संपर्क कर सकते हैं। साथ ही वे मदद के लिए कंपनी के कॉल सेंटर में भी संपर्क कर सकते हैं जिसका नंबर 02268276827 है। LIC ने कहा कि यह तय करने के लिए सभी प्रयास किए जाएंगे कि दावेदारों तक पहुंचा जाए और प्रभावित परिवारों के दावों का तेजी से निपटारा किया जाये।

Also Read:ओडिशा रेल हादसे के पीड़ितों से पीएम मोदी ने अस्पताल में जाकर मुलाकात की