Saturday, May 18, 2024
Homeखेल जगतवर्ल्ड कप जीतना भारत के लिए नहीं होगा आसान

वर्ल्ड कप जीतना भारत के लिए नहीं होगा आसान

- Advertisment -
- Advertisment -

ODI World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 को जीतने के लिए सबसे बड़ी दावेदार टीम मानी जा रही है। अपने ही घर पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड और बेट्समैन सहित तमाम बॉलर्स की फॉर्म टीम के हौसले को बढ़ा रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस साल कैप्टन रोहित शर्मा की अगुवाही में भारत की झोली में वर्ल्ड कप 2023 का खिताब आ सकता है।

लेकिन आपको बता दें कि भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतना इतना भी आसान नहीं होगा जितना समझा जा रहा है।  वर्ल्ड कप में एक-दो नहीं बल्कि पांच ऐसी टीमें हैं जिनके खिलाफ भारतीय टीम का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। आइए जानते हैं उन टीमों के बारें में जिनके खिलाफ भारतीय टीम का खराब रहा है।

इन टीमों के सामने भारतीय टीम का रिकॉर्ड खराब (ODI World Cup 2023)

इंग्लैंड- भारतीय टीम  ने वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैच गंवाए हैं जबकि 3 में उसे जीत मिली है। साल 2011 में दोनों टीमों के बीच एक वर्ल्ड कप मैच टाई रहा था। इस बार भी इंग्लैंड की टीम मजबूत है और उसने पिछली बार भी वर्ल्ड कप जीता भी है।

ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड- वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम के सामने भी भारतीय टीम का रिकॉर्ड खराब रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने चार ही मैच जीते हैं जबकि दूसरी ओर कंगारू टीम ने दोगुने मुकाबले जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 8 बार वर्ल्ड कप मैचों में भारत को हराया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ न्यूजीलैंड की टीम भी वर्ल्ड कप में भारत पर भारी है। न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप में भारत को पांच मैचों में हराया है और तीन में उसे हार मिली है। जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा।

श्रीलंका- भारत और श्रीलंका की टक्कर वर्ल्ड कप मैच में बराबर-बराबर की है। श्रीलंका ने भारत को चार मैचों में हराया है और चार में उसे हार मिली है।

साउथ अफ्रीका- साउथ अफ्रीका ने भी भारत को वर्ल्ड कप के तीन मैचों में हराया है। भारतीय टीम केवल साउथ अफ्रीका से दो ही मैच जीत पायी है।

ये भी पढ़ें- 2050 तक भारत के इन राज्यों में दोगुनी होगी बुजुर्गों की आबादी

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular