Saturday, April 27, 2024
Homeदेशबीजेपी से सस्पेंड नुपुर शर्मा को मिली हथियार रखने की इजाजत

बीजेपी से सस्पेंड नुपुर शर्मा को मिली हथियार रखने की इजाजत

Nupur Sharma: एक टीवी चैनल में डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammed) के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर विवादों में आयी बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) दिल्ली पुलिस की ओर से हथियार रखने की इजाजत दे दी गई है। नुपुर शर्मा की ओर से जान का खतरा बताते हुए गन लाइसेंस की अर्जी दी गई थी जिसके दिल्ली पुलिस ने स्वीकार करते हुए उन्हें इसकी इजाजत दे दी है।

Nupur Sharma: एक टीवी चैनल में डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammed) के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर विवादों में आयी बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) दिल्ली पुलिस की ओर से हथियार रखने की इजाजत दे दी गई है। नुपुर शर्मा की ओर से जान का खतरा बताते हुए गन लाइसेंस की अर्जी दी गई थी जिसके दिल्ली पुलिस ने स्वीकार करते हुए उन्हें इसकी इजाजत दे दी है।

पिछले साल जून एक लाइव टीवी डिबेट के दौरान नुपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammed) को लेकर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी दे डाली थी। इसके बाद ये विवाद काफी लंबा चला। नुपुर शर्मा के माफी मांगने के बावजूद विवाद ने थमने का नाम नहीं लिया था। उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थी। हालात कुछ ऐसे हो गए थे कि नुपुर शर्मा का समर्थन करने वाले लोगों की भी एक खास समुदाय के लोगों ने हत्या कर डाली थी।  राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल और पुणे में केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या के पीछे एक वजह यह सामने आई थी कि उन लोगों ने कथित तौर पर नूपुर शर्मा का समर्थन किया था। नूपुर शर्मा को भारत के साथ-साथ विदेशों से भी ‘सर तन से जुदा’ की धमकी दी गई थी।

वहीं इस बयान के बाद बीजेपी ने भी नुपुर शर्मा समेत दिल्ली इकाई के मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल (Naveen Kumar Jindal) को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। बीजेपी से निलंबन के बाद नूपुर शर्मा ने अपना बयान बिना शर्त वापस ले लिया था। उन्होंने कहा था कि उनकी मंशा किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की नहीं थी।

सुप्रीम कोर्ट की ओर से भी नुपुर शर्मा को फटकार लगाई गई थी। उनपर देश का माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया गया था।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular