Mahendragarh News : स्कूल बस पर दूसरी नंबर प्लेट लगाकर प्रयोग करने के मामले में कार्रवाई करते हुए सीआईए पुलिस टीम ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान सतबीर वासी खातोद के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपित को गांव खातोद से गिरफ्तार किया। आरोपित को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बस को जब्त किया और मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसने एक बस को स्क्रैप में बेच दिया था और दूसरी बस को कनीना से खरीदा था। स्क्रैप में बेची हुई बस के नंबर दूसरी बस पर लगाकर प्रयोग कर रहा था। पुलिस द्वारा आरोपित से सख्ती से पूछताछ की जा रही है।
सीआईए टीम गस्त के दौरान खातोद बस अड्डा पर मौजूद थी। उसी समय टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक स्कूल बस खातोद की बणी में खड़ी है और इस बस के मालिक सतबीर वासी खातोद ने अपनी पुरानी बेची हुई बस के नंबर लगा रखे है।
सूचना पर टीम तुरंत प्रभाव से बताए हुए स्थान पर पहुंची, जहां पर एक बस खड़ी मिली। बस के ऊपर बस मालिक के मोबाइल नंबर मिले, जिन पर संपर्क करके बस मालिक को मौके पर बुलाया गया, बस मलिका से बस के कागाजात पेश करने बारे कहा गया।
सतबीर कोई कागजात पेश नही कर सका। बस के चेसिस नम्बर चैक किए तो रजिस्ट्रेशन नम्बर मैच नहीं हुआ, जिसके चेसिस नंबर से बस का मालिक करनाल का एजुकेशन ट्रस्ट पाया गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और बस को जब्त कर लिया।