Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणानूंह में भड़की हिंसा की आग फरीदाबाद और गुरुग्राम तक, स्कूल-कॉलेज बंद...

नूंह में भड़की हिंसा की आग फरीदाबाद और गुरुग्राम तक, स्कूल-कॉलेज बंद का निर्देश जारी

Nuh violence: नूंह में भड़की हिंसा  (Nuh violence) का असर गुरुग्राम और फरीदाबाद तक देखने को मिल रहा है। 1 अगस्त 2023 को फरीदाबाद और गुरुग्राम में स्कूल-कॉलेज बंद करने का निर्देश जारी किया गया है। प्रशासन की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। इस सूचना में कहा गया है कि वर्तमान की स्थिति को देखते हुए एहतियात के तौर पर सभी सरकारी,  प्राइवेट शिक्षण संस्थान, कॉलेज और कोचिंग संस्थान मंगलवार को बंद रहेंगे।

सभी शैक्षणिक संस्थान रहेंगे बंद (Nuh violence) 

जिला प्रशासन कार्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर सहित सभी शैक्षणिक संस्थान मंगलवार को बंद रहेंगे। हम सभी शैक्षणिक संस्थानों से इन आदेशों का सख्ती से पालन करने का आग्रह करते हैं। बता दें कि नूंह में दो अगस्त तक इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी गई है।

https://twitter.com/ANI/status/1686132427759239169?s=20

हिंसा की वजह से हरियाणा बोर्ड दसवीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा भी स्थगित

प्रदेश में हिंसा की स्थिति को देखते हुए हरियाणा बोर्ड की आज, 1 और 2 अगस्त, 2023 को प्रस्तावित होने वाली दसवीं और डीएलएड की परीक्षाओं को भी स्थगित किया गया है। हरियाणा बोर्ड की ओर से दोनों परीक्षाओं को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है। बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव और सचिव कृष्ण कुमार ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि दोनों दिनों की स्थगित परीक्षाओं की तिथि बाद में घोषित की जाएगी।  नूंह और गुरुग्राम के अलावा सोहना, पटौदी और मानेसर इलाकों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं।

हरियाणा पुलिस ने जारी की चेतावनी 

हरियाणा के नूंह जिले में हिंसा फैलने के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के खिलाफ चेतावनी जारी की है।

ये भी पढ़ें- क्यों जल उठा नूंह, तनाव ग्रस्त इलाके में इंटरनेट पर लगी पाबंदी

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular