Nuh violence: नूंह में भड़की हिंसा (Nuh violence) का असर गुरुग्राम और फरीदाबाद तक देखने को मिल रहा है। 1 अगस्त 2023 को फरीदाबाद और गुरुग्राम में स्कूल-कॉलेज बंद करने का निर्देश जारी किया गया है। प्रशासन की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। इस सूचना में कहा गया है कि वर्तमान की स्थिति को देखते हुए एहतियात के तौर पर सभी सरकारी, प्राइवेट शिक्षण संस्थान, कॉलेज और कोचिंग संस्थान मंगलवार को बंद रहेंगे।
सभी शैक्षणिक संस्थान रहेंगे बंद (Nuh violence)
जिला प्रशासन कार्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर सहित सभी शैक्षणिक संस्थान मंगलवार को बंद रहेंगे। हम सभी शैक्षणिक संस्थानों से इन आदेशों का सख्ती से पालन करने का आग्रह करते हैं। बता दें कि नूंह में दो अगस्त तक इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी गई है।
https://twitter.com/ANI/status/1686132427759239169?s=20
हिंसा की वजह से हरियाणा बोर्ड दसवीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा भी स्थगित
प्रदेश में हिंसा की स्थिति को देखते हुए हरियाणा बोर्ड की आज, 1 और 2 अगस्त, 2023 को प्रस्तावित होने वाली दसवीं और डीएलएड की परीक्षाओं को भी स्थगित किया गया है। हरियाणा बोर्ड की ओर से दोनों परीक्षाओं को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है। बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर वीपी यादव और सचिव कृष्ण कुमार ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि दोनों दिनों की स्थगित परीक्षाओं की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। नूंह और गुरुग्राम के अलावा सोहना, पटौदी और मानेसर इलाकों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं।
Haryana | All educational institutions including schools, colleges, and coaching centres in Gurugram district will remain closed on Tuesday, August 1: District Information & Public Relations Officer, Gurugram pic.twitter.com/5gJJBMyWuM
— ANI (@ANI) July 31, 2023
हरियाणा पुलिस ने जारी की चेतावनी
हरियाणा के नूंह जिले में हिंसा फैलने के बाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के खिलाफ चेतावनी जारी की है।
🚨आज के ताजा प्रकरण को देखते हुए #फरीदाबाद_पुलिस पूरी तरह से अलर्ट!🚨 @SCBHaryana @DC_Faridabad @cmohry @police_haryana pic.twitter.com/wPv2CZFTuT
— People’s Police – Faridabad Police (@FBDPolice) July 31, 2023
ये भी पढ़ें- क्यों जल उठा नूंह, तनाव ग्रस्त इलाके में इंटरनेट पर लगी पाबंदी