रोहतक : नगर निगम आयुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि संयुक्त आयुक्त भूपेन्द्र सिंह व उपनिगम आयुक्त जितेन्द्र सिंह के साथ बैठक आयोजित कर सम्पत्ति कर वसूली के कार्य की समीक्षा की गई।
सम्पत्तिकर शाखा के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सम्पत्तिकर न जमा करवाने वालो के विरूद्व नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। इस बारे सम्पत्तिकर शाखा के अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं कि वे अधिक से अधिक सम्पत्तिकर जमा करवाने हेतु प्रयत्न करें तथा सम्पत्तिकर वसूली के कार्य पर जोर दिया जाए तथा जिन व्यक्तियों का सम्पत्तिकर अधिक लंबित है उनको नोटिस दिए जाए तथा जिनको नोटिस दिए जा चुके है उनको समयावधि के पश्चात सम्पत्तिकर न भरने पर सीलिंग की कार्रवाई नियमानुसार अमल में लाई जाए। इसके अतिरिक्त सम्पत्तिकर बकाया भुगतान एंव अदेय प्रमाण पत्र (NDC) पोर्टल के कार्य को गंभीरता पूर्वक लेकर उन पर आमजन से प्राप्त आवेदनों का निपटान जल्द से जल्द करे ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
सभी सम्पत्तिधारकों से अपील है कि अपने सम्पत्तिकर का समय पर भुगतान कर, शहर को विकास की और गति देने में अपना सहयोग दें।