operation sindoor: अब उत्तराखंड के मदरसों में ऑपरेशन सिंदूर के बारें में पढ़ाया जाएगा. इसको पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा. धामी सरकार ने प्रदेश भर में सभी मान्यता प्राप्त मदरसों के पाठ्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर को शामिल करने का फैसला किया है.
operation sindoor: बच्चों को हमारे सैनिकों की वीरता की गाथाएं बताएं
इस संबंध में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि यह देवभूमि उत्तराखंड है, जिसे सैन्य धाम के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने कहा कि यदि यहां के आधुनिक मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में नहीं जानेंगे, तो फिर वह कहां से जानेंगे. वक्फ बोर्ड ने कहा कि हमारा मानना है कि सैन्य धाम होने के नाते यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने बच्चों को हमारे सैनिकों की वीरता की गाथाएं बताएं.
उत्तराखंड में 451 रजिस्टर्ड मदरसे
उत्तराखंड में कुल 451 रजिस्टर्ड मदरसे हैं. इन मदरसों में 50 हजार से अधिक बच्चे पढ़ते हैं. अब इन मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को ऑपरेशन सिंदूर के बारें में पढ़ाया जाएगा.
राजस्थान के स्कूल-कॉलेजों में भी भारतीय सेना के पराक्रम को पाठ्यक्रम में किया जाएगा शामिल
हाल ही मे राजस्थान सरकार की ओर से फैसला लिया गया है कि प्रदेश के सभी स्कूलों और कॉलेजों के पाठ्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर को जोड़ा जाएगा. नई शिक्षा नीति के तहत इस शैक्षणिक सेशन से इसे स्कूली सिलेबल्स में शामिल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- अपने मंत्रालयों की योजनाओं की सुध लेने बारी-बारी से केंद्रीय मंत्री आयेंगे उत्तराखंड