रोहतक: यदि रात को भी हमारे शरीर में स्वास्थ्य से संबंधित कोई समस्या उत्पन्न हो जाती है तो हम तुरंत किसी भी अस्पताल की इमरजेंसी में अपने इलाज करवाने के लिए पहुंच जाते हैं। जहां पर आसानी से शरीर की बाकी बीमारियों का इलाज तो हो जाता है लेकिन अधिकतर अस्पतालों में दांतों से संबंधित बीमारी की इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध नहीं होने से मरीजों को सारी रात दर्द में काटने पड़ जाती थी , ऐसे में पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज रोहतक द्वारा मरीजों के इस दर्द को समझते हुए 24 घंटे डेंटल इमरजेंसी व एक्स-रे सुविधा शुरू होने से प्रदेशवासियों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। यह कहना है पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (PGIMS) के कुलपति डॉक्टर एच के अग्रवाल का।
डॉ एच के अग्रवाल ने डेंटल कॉलेज में 24 घंटे चलने वाली आपातकालीन डेंटल सुविधा में एक्स-रे मशीन उपलब्ध करवाकर उसका शुभारंभ किया। कुलपति डॉक्टर एच के अग्रवाल ने रिमोट का बटन दबाकर डेंटल कॉलेज के आपातकालीन विभाग में आए मरीज का पहला डिजिटल एक्स-रे किया। उन्होंने कहा कि इस सुविधा से मरीजों को दांतों की समस्याओं के लिए तत्काल इलाज मिल सकेगा, जिससे उनकी सेहत और सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी। डॉ अग्रवाल ने बताया कि इस एक्स-रे सुविधा के शुरू हो जाने से चिकित्सक तुरंत मरीज का एक्स-रे करके जांच पाएगा कि मरीज को दर्द किस वजह से है और उसका तुरंत प्रभाव से इलाज शुरू कर पाने में सक्षम होगा।
मरीजों को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाए
निदेशक डॉ एस के सिंघल ने कहा कि डेंटल के मरीजों के लिए यह सुविधा शुरू करने पर वह प्राचार्य डॉक्टर संजय तिवारी व उनकी टीम को बधाई देते हैं जो मरीजों की सेवा में दिन-रात लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि यहां आने वाले मरीजों को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। डॉ एस के सिंघल ने कहा कि इस आपातकाल के साथ एक्स-रे सुविधा भी शुरू होने से मरीजों को अपनी दातों की समस्याओं का जल्दी और सटीक निदान मिल सकेगा।
दांत दर्द सबसे आम दंत आपात स्थितियों में से एक
चिकित्सा अधीक्षक डॉ कुंदन मित्तल ने कहा कि पीजीआईडीएस में यह सुविधा शुरू करवाने के लिए वें कुलपति डॉक्टर एच के अग्रवाल का तहे दिल से धन्यवाद व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि इस सुविधा के तहत, मरीजों को 24 घंटे एक्स-रे और दांतों की इमरजेंसी इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी। डॉ कुंदन मित्तल ने बताया कि दांत दर्द सबसे आम दंत आपात स्थितियों में से एक है, ऐसे में एक-रे की सुविधा भी उपलब्ध होने से रात को भी मरीज की आरसीटी तक भी शुरू की जा सकती है।
24 घंटे दांतों की इमरजेंसी इलाज और एक्स-रे सुविधा प्रदान कर सकेंगे : र्य डॉ संजय तिवारी
डेंटल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ संजय तिवारी ने कहा, हमारा उद्देश्य मरीजों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। इस नई पहल से हम मरीजों को 24 घंटे दांतों की इमरजेंसी इलाज और एक्स-रे सुविधा प्रदान कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस पहल के साथ, डेंटल कॉलेज मरीजों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। डॉक्टर तिवारी ने कहा कि कुलपति डॉ एच के अग्रवाल ने प्रदेश की जनता को आज यह बहुत अच्छा तोहफा दिया है क्योंकि डेंटल की इमरजेंसी में एक्स-रे की सुविधा बहुत जरूरी होती है और ऐसे में अब मरीज को रात भर अपना इलाज करने के लिए दर्द नहीं सहना होगा।
डॉक्टर तिवारी ने बताया कि यदि मुंह से रक्तस्राव हो,यदि आपको कोई ऐसी चोट लगी है जिसमें आपका दांत टूट गया है, तो तुरंत आपातकालीन डेंटल क्लिनिक में संपर्क करें। इस अवसर पर डॉ वीरेंद्र, डॉ अंशुल, डॉ महेश, डॉक्टर हरनीत सहित कई चिकित्सक व डेंटल कॉलेज के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।