Friday, May 3, 2024
Homeटेक्नोलॉजीअब कार दुर्घटना में गूगल बचायेगा आपकी जान

अब कार दुर्घटना में गूगल बचायेगा आपकी जान

- Advertisment -
- Advertisment -

अधिकांश मामलों में सड़क दुर्घटना में लोगों की जन चली जाती है। वक्त रहते मेडिकल असिस्टेंस नहीं मिल पाने के कारण मौत हो जाती है। जल्दी लोग सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने के लिए तैयार भी नहीं होते हैं। उन्हें लगता है कि इस चक्कर में हमें पुलिस और कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ेंगे। पुलिस, कोर्ट और सरकार तक मदद देने वालों लोगों को बेवजह परेशान न करने की बात कह चुकी है लेकिन इसके बावजूद लोगों के अंदर बैठा भय उन्हें किसी की जान बचाने तक से रोक देता है।

लेकिन अब गूगल के टेक्नोलॉजी से आपको किसी और की मानवीय मदद की जरुरत नहीं पड़ेगी। ये आपको कार दुर्घटना से बचायेगा। गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए कार क्रैश डिटेक्शन सर्विस की शुरुआत भारत में भी कर दी है। अभी तो ये सेवा स्टॉक फोन यानि की पिक्सल के लिए शुरु हुई है। धीरे-धीरे तमाम स्मार्टफोन यूजर्स के स्मार्टफोन में ये सुविधा उपलब्ध होगी।

कार क्रैश डिटेक्शन सर्विस से गूगल बचायेगा आपकी जान 

कार क्रैश डिटेक्शन सर्विस का यह फीचर फिलहाल तो पिक्सल यूजर्स के लिए काम करेगा। इस फीचर का यह काम है कि दुर्घटना की स्थिति में पिक्सल तेजी से वाइब्रेट करेगा और फुल साउंड में अलार्म बजने लगेगा। इसके बाद ऑटोमैटिक तरीके से इमरजेंसी कॉन्टेक्ट नबंर पर कॉल चला जाएगा। इसके अतिरिक्त गूगल लोकल इमरजेंसी सर्विस-112 पर भी कॉल कर देगा जिससे कि बिना किसी की मदद के दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति के पास इमरजेंसी सेवा पहुंच सकेगी।

इमरजेंसी सर्विस पर कब लगेगा कॉल

कार क्रैश के बाद फोन के स्क्रीन पर “I’m Okay” का ऑप्शन दिखेगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपको 60 सेकेंड मिलेंगे और 3 विकल्प दिखाई देंगे। No crash”, “Minor crash”, और “Call 112”। आपको जो ठीक लगे उस वक्त आप उस पर क्लिक कर सकते हैं। फिलहाल ये फीचर Pixel 6a, Pixel 7, Pixel 7 Pro, Pixel 7a, Pixel 8 और Pixel 8 Pro में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी, फेफड़ों के साथ-साथ दिल पर भी असर कर रहा है वायु प्रदूषण

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular