Sunday, May 19, 2024
Homeदेशखलिस्तानी गैंगस्टरों के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाही, 6 राज्यों में 51...

खलिस्तानी गैंगस्टरों के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाही, 6 राज्यों में 51 ठिकानों पर रेड

- Advertisment -
- Advertisment -

NIA Raid: भारत के टुकड़े करने की चाहत रखने वाले खिलास्तानियों की अब खैर नहीं। भारत सरकार ने अब खिलास्तनियों, आतंकवादियों और गैंगस्टरों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA Raid) ने इन खिलास्तानियों और आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही करते हुए देश के कई राज्यों में छापेमारी की है। एनआईए ने दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और उत्तराखंड के करीब 50 इलाकों में छापेमारी की है।

एनआईए को  पंजाब, हरियाणा जैसे राज्यों में छिपकर बैठे गैंगस्टर्स के संबंध खालिस्तानी आतंकियों संग होने के सबूत मिले हैं। इनकी को ध्यान में देखते हुए ये छापेमारी की गई है। एनआईए के अधिकारियों ने जानकारी दी कि  6 राज्यों में 3 मामलों में लॉरेंस बंबीहा और अर्श डल्ला गिरोह के सहयोगियों से संबंधित 51 स्थानों पर छापेमारी जारी है। पंजाब के भठिंडा और मोगा में एनआईए की टीम मौजूद है।

पंजाब के 30 ठिकानों पर एनआईए की रेड (NIA Raid)

कई गैंगस्टरों से पूछताछ के दौरान भी यह सामने आया है कि वह नेक्सस का इस्तेमाल टेटर फंडिंग, हथियार सप्लाई और विदेशों से देशी विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए करते हैं। बता दें कि एनआईए ने पंजाब में 30 जगहों, राजस्थान में 13 जगहों, हरियाणा में 4 जगहों, उत्तराखंड में 2 जगहों, दिल्ली और यूपी में एक-एक जगहों पर छापेमारी की है।

ड्रग्स और हथियार की फंडिंग को खत्म करने के लिए रेड 

गौरतलब है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग और बंबीहा गैंग चर्चा में बने हुए हैं। लॉरेंस गैंग को टक्कर देने के लि बंबीहा गैंग की ओर से पाकिस्तान की भी मदद ली गई है। डल्ला के करीबी हैरी मौर, गुरप्रीत सिंह गुरी और गुरमैल सिंह के ठिकानों पर पंजाब में छापेमारी की गई है। एनआईए का कहना है कि विदेशों में बैठे खालिस्तानी और गैंगस्टर भारत मे ओवर ग्राउंड वर्कर को हवाला चैनल से ड्रग्स और हथियार के लिए फंडिंग कर रहे हैं। गैंगस्टर और खिलास्तानियों की इसी फंडिंग को खत्म करने के लिए एनआईए ने छापेमारी करनी शुरु कर दी है।

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular