Sunday, March 30, 2025
Homeखेल जगतNew Zealand vs Pakistan: टी20 सीरीज 4-1 से जीते कीवी, ब्रेसवेल ने...

New Zealand vs Pakistan: टी20 सीरीज 4-1 से जीते कीवी, ब्रेसवेल ने बॉलिंग को दिया श्रेय; पाकिस्तानी कप्तान सलमान ने भी की तारीफ

New Zealand vs Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ 4-1 से टी20 सीरीज जीतने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने गेंदबाजों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा, पूरी गेंदबाजी इकाई शानदार रही। टी20 सीरिज में करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने भी न्यूजीलैंड के शानदार प्रदर्शन की सराहना की।

इससे पहले टिम सिफर्ट की नाबाद 50 रनों की पारी और जेम्स नीशम की पांच विकेटों की घातक गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने बुधवार को वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में खेले गए पांचवें और अंतिम टी20 मुकाबले में पाकिस्तान पर शानदार जीत दर्ज की। मैच जीतने के बाद कीवी कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने न्यूजीलैंड की गेंदबाजी इकाई के शानदार प्रदर्शन को सराहा। उन्होंने जैकब की नेतृत्व क्षमता और टीम के खिलाड़ियों को प्रभावी इस्तेमाल की रणनीति की प्रशंसा की। ब्रेसवेल टीम की निरंतरता और ऑकलैंड में मिली हार के बाद जोरदार वापसी से खासे खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि टीम शानदार स्थिति में है।
Cricket News: स्मृति मंधाना की विस्फोटक पारी, भारत ने रच दिया इतिहास, वनडे में बनाया सबसे बड़ा स्कोर
माइकल ब्रेसवेल ने कहा, कुछ खिलाड़ी नहीं खेल रहे थे, फिर भी हमने निरंतरता बनाए रखी, जो संतोषजनक है। ऑकलैंड में हार के बाद जिस तरह हमने वापसी की, वह काबिलेतारीफ थी। बाकी चार मैचों में हमने शानदार प्रदर्शन किया।

इन कीवी खिलाड़ियों ने खींचा ध्यान
टिम सिफर्ट ने महज 37 गेंदों में 97 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 10 छक्के और 6 चौके शामिल थे। उनका स्ट्राइक रेट 255 का रहा। वहीं, गेंदबाजी में जेम्स नीशम ने अपनी चार ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 22 रन देकर पांच विकेट चटकाए और कीवी टीम को बड़ी जीत दिलाई। नीशम को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए “प्लेयर ऑफ द मैच” चुना गया, जबकि सिफर्ट को पूरी सीरीज में शानदार बल्लेबाजी के लिए “प्लेयर ऑफ द सीरीज” का खिताब मिला।
Cricket: दूसरा वनडे हारने के बाद इंग्लैंड के नाम हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड, पहले भारत के नाम था ऐसा रिकॉर्ड
पाकिस्तान के लिए सुफियान मुक़ीम सबसे प्रभावी गेंदबाज रहे, जिन्होंने दो ओवर में महज छह रन देकर दो विकेट झटके। हालांकि, उनके अलावा पाकिस्तान के बाकी गेंदबाज कीवी बल्लेबाजों के खिलाफ बेअसर नजर आए। 4-1 से टी20 सीरीज हारने के बावजूद पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने कुछ सकारात्मक पहलुओं पर बात की। उन्होंने कहा, ऑकलैंड में हसन और हारिस की बल्लेबाजी कमाल रही, जबकि सुफियान मुक़ीम ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी टीम का मुख्य ध्यान एशिया कप और विश्व कप पर है। उन्होंने इस हार पर निराशा तो जताई लेकिन विश्वास जताया कि वनडे टीम, जिसमें अधिक अनुभवी खिलाड़ी हैं और जिन्हें न्यूजीलैंड में खेलने का अनुभव है, पूरी तरह अलग प्रदर्शन करेगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular