Sunday, April 28, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में ऑनर कीलिंग के मामले में नया खुलासा, वीडियो वायरल कर...

रोहतक में ऑनर कीलिंग के मामले में नया खुलासा, वीडियो वायरल कर युवक बोला- युवती की हुई हत्या

उसके वीडियो वायरल होते ही गांव में सनसनी फैल गई। मामले को लेकर गांव में शाम को पंचायत हुई, लेकिन युवक पंचायत में नहीं आया। बोला, उसकी जान को खतरा है।

रोहतक। रोहतक में हुई ऑनर कीलिंग के मामले में नया खुलासा हुआ है। पुलिस को सूचना देने वाला और खुद को युवती का दोस्त बताने वाला युवक मीडिया के सामने आया है। गांव के एक युवक ने वीडियो वायरल कर सनसनी फैला दी कि युवती की परिजनों ने हत्या की है। युवती ने फोन कर खुद की जान को खतरा बताया था। दूसरी तरफ गांव में हुई पंचायत में युवती के परिजनों ने आत्महत्या बताया। साथ में आरोप लगाया कि युवती ने युवक से तंग आकर जान दी है। पुलिस पूरे मामले पर नजर रखे हुए है।

मोनू रिठालिया नाम के युवक ने कैमरे के सामने आकर कहा कि रिठाल नरवाल गांव में दिव्या की हत्या हुई है। उसने कहा कि वारदात के दिन सुबह करीब आठ बजे उसे दिव्या ने कॉल की थी। कहा था कि उसकी कभी भी हत्या की जा सकती है। उसने खुद को कमरे में बंद कर रखा है। उसने बताया था कि गोहाना का एक रिश्तेदार मुकेश, उसके पिता राजेंद्र , मां और पड़ोस में रहने वाला जसु उसकी हत्या के लिए दरवाजा तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

युवक का कहना है पूरी प्लानिंग के तहत दिव्या की हत्या की गई है। पहले उसके बहन भाई को बुआ के घर भेजा गया। फिर दादा और दादी को किसी रिश्तेदारी में और उसके बाद घेर कर दिव्या की हत्या की गई है। युवक का कहना है कि उसे गांव वालों से पता चला कि दिव्या को उसकी हत्या करने के लिए नहर की तरफ ले जाया गया था। गोबर डालने गई महिलाओं ने उसे बताया कि दिव्या ने हरे रंग का सूट पहना हुआ था। बाद में गांव में उसे मृत लेकर आये लेकिन छिपा कर। गांव वालों को कहा कि उसके दादा की मौत हो गई है और उसे जलाने के लिए लकड़ियां इकट्ठा करो। फिर रात को ही उसे शमशान में जला दिया। उसे जलाने के लिए भी केवल दो तीन लोग ही गए थे। मैंने फोन कर इसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन पुलिस थोड़ा लेट पहुंची तब तक दिव्या जल चुकी थी।

युवक का कहना है कि जिस मतलौडा गांव के युवक से दिव्या की शादी जबरदस्ती की थी वो नशे का शिकार था और उसे मारने पीटने लगा था। इस वजह से वह वापिस आई थी। उसके तलाक से दिव्या के खाते में साढ़े सात लाख रूपये आये थे वो भी उसके पिता ने अपने खाते में डलवा लिए और उसे अपने प्रॉपर्टी से बेदखल कर दिया। मुझे ये सब बातें खुद दिव्या ने बताई थी। वह अपने परिजनों से बहुत परेशान थी और हर रोज मुझ से बाते करती थी। दिव्या ने मुझे पहले ही कहा था कि मेरे घरवाले मेरी तो हत्या कर ही देंगे और तुझे भी नहीं छोड़ेंगे। मैंने घिलौड़ चौकी में इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मेरा सामने आने का मकसद प्रशासन और एसपी साहब से यही है कि दिव्या को न्याय जरूर मिले और मुझे जान को खतरा है इसलिए मुझे सुरक्षा दी जाये।

पंचायत में बोलते हुए परिजन

उसके वीडियो वायरल होते ही गांव में सनसनी फैल गई। मामले को लेकर गांव में शाम को पंचायत हुई, लेकिन युवक पंचायत में नहीं आया। बोला, उसकी जान को खतरा है। आज शुक्रवार को दोबारा मामले को लेकर पंचायत होगी। युवती के परिजनों का कहना है कि मोनू रिठालिया आपराधिक प्रवृति का है और उस पर कई मामले दर्ज है। वह काफी समय पहले से दिव्या को तंग करता था। दिव्या के पति को भी उसकी ससुराल में जाकर पीट दिया था। हमने इसकी शिकायत पुलिस को की थी लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की थी। दिव्या के रिश्तेदार ने कहा कि दिव्या काफी डरी हुई थी क्योंकि मोनू उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी थी। हमे दिव्या ने कहा कि उसकी दादी की हत्या भी मोनू ने की थी।

मुकेश नाम के रिश्तेदार ने कहा कि जब दिव्या 14 साल की थी तब मोनू ने उसके साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी हरकत की थी। अभी तक वह दिव्या को परेशान कर रहा था। उससे तंग आकर ही युवती ने आत्महत्या की है। मोनू का गांव में कोई साथ नहीं देगा खुद उसके परिजन भी उसका साथ नहीं देगा। गांव में 10 लोग भी उसके पक्ष में नहीं आएंगे। इस वारदात के बाद मोनू के परिजन शर्मिंदा है।

परिवार के कुछ लोगों ने बताया कि दिव्या की मौत घर पर ही फंदा लगाने से हुई थी। पुलिस को वो कमरा भी दिखाया, लेकिन पुलिस कमरे में पंखा न होने की जो बात कह रही है वो अधूरी है। ग्रामीणों ने किसी ने पंचायत में कहा कि पंखा भार से नीचे की तरफ झुक गया था तो वही एक ग्रामीण ने कहा कि जिस घर में पंखे से लटक कर कोई जान देता है तो उसे अशुभ मानते हैं इसलिए बड़े बुजुर्गों के कहने पर किसी ने पंखा उतार दिया था। एक ग्रामीण ने कहा कि दिव्या का फंदा पंखे से खुल नहीं रहा था, जिसकी वजह से पंखे का बोल्ट खोला गया फिर फंदा व पंखा निकाल दिया गया था।

एसपी रोहतक से मिलने पहुंचे पंचायत और परिजन

इस मामले में आज सुबह रिठाल नरवाल गाँव की पंचायत और परिजन एसपी रोहतक से मिलने के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि लड़की के पिता राजेंद्र और बाकि परिजनों के खिलाफ की गई धारा 302 के तहत FIR बिलकुल गलत है। दिव्या ने आत्महत्या ही की थी उसकी हत्या नहीं हुई। रिठाल नरवाल के ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ महीने से मोनू दिव्या पर काफी दबाव बना रहा था। उसी के दबाव में उसने आत्महत्या की लेकिन परिवार ने लोकलाज के भय से बेटी के सुसाइड करने की बात पुलिस से छिपाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया, यही उनकी गलती रही। अगर लड़की के पिता को इस बात के लिए दोषी माना जायेगा तो पूरा गांव इसका दोषी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular