Thursday, March 28, 2024
HomeहरियाणारोहतकMDU की परीक्षा में बीएससी चौथे सेमेस्टर का पेपर आया सिलेबस से...

MDU की परीक्षा में बीएससी चौथे सेमेस्टर का पेपर आया सिलेबस से बाहर, परीक्षार्थियों ने मांगे ग्रेस मार्क्स

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) की सम सेमेस्टर की परीक्षाओं के तहत चल रही परीक्षा में बीएससी चौथे सेमेस्टर के संस्कृत अनिवार्य विषय का पेपर पाठ्यक्रम से बाहर आने पर इनसो ने नारेबाजी कर विरोध जताया।

रोहतक। MDU की सम सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं। गुरुवार को बीएससी चौथे सेमेस्टर के संस्कृत अनिवार्य विषय का पेपर लिया गया। परीक्षा में प्रश्न पत्र को देखकर छात्र चकित रह गए, क्योंकि सभी प्रश्न सिलेबस के बाहर से आए थे। विद्यार्थियों ने बताया कि ये प्रश्न पत्र तृतीय सेमेस्टर का दिया है, जोकि पूर्ण रूप से सिलेबस के बाहर से हैं। सिलेबस से बाहर के प्रश्न पत्र आने की सूचना पर इनसो छात्र नेता दीपक मलिक जाट कॉलेज पहुंचे। उन्होंने छात्रों से पूरे मामले को बारीकी को समझा। इसके बाद सभी छात्र दीपक मलिक के नेतृत्व में विषय के संबंधित विभागाध्यक्ष से मिले और उनके सामने अपनी नाराजगी जाहिर की।

इनसो छात्र नेता दीपक मलिक ने कहा कि विद्यार्थियों की समस्या का पता लगने के बाद वे टीम के साथ जाट कॉलेज पहुंचे। कुछ ही समय में वहां पंडित नेकीराम कॉलेज, किशोरी कॉलेज के छात्र भी वहां पहुंच गए। विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। दूर-दराज से छात्र परीक्षा देने पहुंचते हैं। इस तरह पेपर पाठ्यक्रम से बाहर होना छात्रों की तैयारी पर भी प्रभाव डालता है। इनसो छात्र नेता दीपक मलिक के नेतृत्व में स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन करते हुए जाट कॉलेज प्राचार्य से मुलाकात की। उनके समक्ष अपनी जायज मांग रखी और ज्ञापन सौंपा। स्टूडेंट्स काे आश्वासन दिया।

इनसो छात्र नेता दीपक मलिक ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन जल्द से जल्द सभी छात्रों के लिए ग्रेस मार्क्स देने का नोटिस जारी करें। उन्होंने कहा संबंधित दोषी अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई करें। अगर समय रहते ऐसा नहीं किया गया तो छात्रों की जायज मंगवाने के लिए इनसो छात्र संघ सड़क पर उतरने से भी पीछे नहीं हटेगा। इस माैके पर सागर गोयत, लकी अहलावत, भावना ग्रेवाल, प्रियंका, रोहित मलिक, निशांत, अंकित मलिक, चेतना, सोनिका व कृष्ण आदि छात्र माैजूद रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular