Tuesday, May 21, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में ट्रैक्टर ड्राइवर की लापरवाही ने ले ली बाइक सवार की...

रोहतक में ट्रैक्टर ड्राइवर की लापरवाही ने ले ली बाइक सवार की जान, युवक ने पीजीआई में तोडा दम

- Advertisment -

महिपाल ने बताया कि उसने अपने स्तर पर पता किया तो जानकारी मिली कि जब उसका भाई मोटरसाइकिल पर सवार होकर नेहरू कॉलोनी व मोती नगर के पास मेन रोड पर पहुंचा तो पीछे से आ रहे एक ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइवरों की वजह से कई सड़क हादसे हो चुके हैं। कल रात को भी एक ट्रैक्टर ड्राइवर की लापरवाही की वजह से एक बाइक सवार युवक की जान चली गई। गांव सुनारिया खुर्द निवासी हरीश बाइक पर सवार होकर अपनी ससुराल के लिए निकला था जब बीच रास्ते में ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। इस वजह से हरीश को गंभीर चोटें आई और उपचार के लिए रोहतक पीजीआई में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है।

रोहतक के गांव सुनारिया खुर्द निवासी महिपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे तीन भाई है। वह सबसे छोटा है और उसका बड़ा भाई हरीश मंदिर में पुजारी है। उसके भाई हरीश को दो बच्चे, एक बेटा व एक बेटी है। करीब 34 वर्षीय हरीश मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपनी ससुराल गांव समर गोपालपुर जाने के लिए मोटरसाइकिल पर निकला था। वह सुबह तक ना तो घर पहुंचा और ना ही उसकी ससुराल पहुंचा।

इसके बाद परिजनों ने हरीश से संपर्क करना व तलाश करना आरंभ कर दिया। उन्हें सुबह सूचना मिली कि हरीश का रात को जींद रोड पर रेलवे पुल के ऊपर एक्सीडेंट हो गया। जिसके बाद घायल हरीश को गंभीर हालत में पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में लाया गया है। इसकी सूचना मिलते ही परिवार वाले भी पीजीआई में पहुंचे लेकिन तब तक हरीश की मौत हो चुकी थी।

महिपाल ने बताया कि उसने अपने स्तर पर पता किया तो जानकारी मिली कि जब उसका भाई मोटरसाइकिल पर सवार होकर नेहरू कॉलोनी व मोती नगर के पास मेन रोड पर पहुंचा तो पीछे से आ रहे एक ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। चालक अपने ट्रैक्टर ट्राली को लापरवाही से चला रहा था। जिसके कारण यह हादसा हुआ। वहीं ट्रैक्टर की टक्कर से हरीश का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर गया। जिसमें लगी चोटों के कारण इसकी मौत हो गई। इसकी शिकायत पुलिस को दे दी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular