Thursday, May 2, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा में कार पलटने से राष्ट्रीय कुश्ती पहलवान की मौत

हरियाणा में कार पलटने से राष्ट्रीय कुश्ती पहलवान की मौत

हरियाणा के नेशनल हाइवे नंबर 152-डी कैथल जिले की गांव चंदलाना के पास कार का संतुलन बिगड़ने से राष्ट्रीय कुश्ती पहलवान की मौत हो गई। राष्ट्रीय कुश्ती पहलवान का नाम परीक्षित है। 20 वर्षीय परीक्षित गांव कसार के निवासी थे। इस दुर्घटना में अन्य तीन पहलवान भी घायल हो गए। घायल पहलवानों में  उत्तर प्रदेश के मथुरा निवासी पहलवान गौरव, महाराष्ट्र निवासी पहलवान माऊली लिशम और बहादुरगढ़ निवासी गौरव हैं।

कार का सतुंलन बिगड़ने से हुई दुर्घटना 

तीनों घायल पहलवानों को इलाज के लिए जिला नागरिक अस्पताल कैथल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए पहलवान गौरव और पहलवान माऊली लिशम को इलाज के लिए चंडीगढ़ रेफर कर दिया। बता दें कि सभी पहलवान शनिवार को बहादुरगढ़ से पंजाब के जिला जालंधर जिले के फिल्लोर में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती दंगल में भाग लेने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान कार का सतुंलन बिगड़ने के कारण ये दुर्घटना हो गई जिसमें पहलवान परीक्षित की मौत हो गई।

पहलवान परीक्षित 84 किलोग्राम भार वर्ग में खेलता था

मृतक पहलवान परीक्षित के चाचा ने बताया कि उनका भतीजा 84 किलोग्राम भार वर्ग में खेलता था। उसके पिता नरेश कुमार की करीब तीन साल पहले कोरोना महामारी के चलते मौत हो गई थी। वह दिल्ली पुलिस में थे। पिता की मौत के बाद बड़ी मुश्किल से इस परिवार को संभाला गया था। परीक्षित के तीनों भाईयों में मझला था।  परीक्षित 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के बाद बहादुरगढ़ शहर में स्थित ब्रिगेडियर होशियार सिंह अखाड़े में कुश्ती का प्रशिक्षण ले रहा था। उनका सपना देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने का था, लेकिन उनकी मौत से परिवार के सपने पूरी तरह से टूट गए हैं।

ये भी पढ़ें- मानसून की बारिश से हरियाणा के तापमान में गिरावट

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular