Saturday, November 23, 2024
Homeपंजाबराष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के मद्देनजर लुधियाना में वाहनों पर लगाए जा...

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के मद्देनजर लुधियाना में वाहनों पर लगाए जा रहे रिफ्लेक्टर

लुधियाना कमिश्नरेट की ओर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। ऐसे में पंजाब में लगातार घने कोहरे के कारण सड़क हादसों में बढ़ोतरी हो रही है, जिसके तहत लुधियाना पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल ने समाज सेवी संस्थाओं के साथ मिलकर वाहन और रिफ्लेक्टर लगाए और लोगों से धुंध के दिनों में सड़क नियमों का पालन करने की अपील भी की।

नियमों का पालन करके ही सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। इस अवसर पर जहां दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनकर सड़क पर चलने का अनुरोध किया गया, वहीं चार पहिया वाहनों से अपनी गति नियंत्रित रखने तथा यातायात नियमों का पालन करने का भी अनुरोध किया गया।

इस दौरान डीसीपी लुधियाना ने कहा कि सड़क हादसों से बचने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि स्पीड राडार में फॉगिंग के कारण ट्रैफिक पुलिस को होने वाली परेशानियों के बारे में हमने अपने कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी है।

डेरा प्रमुख राम रहीम को फिर मिली पैरोल , 50 दिन के लिए आएंगे बाहर ,डेरे में जाने की नहीं इजाजत

साथ ही जो नए फ्लाईओवर बनाए गए हैं, उनकी तैनाती भी कर दी गई है। हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे सड़क नियमों का पालन करें, खासकर कोहरे में गाड़ी चलाएं. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें यातायात नियमों के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular