बहादुरगढ़। नफे सिंह राठी हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। उनकी हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग से जुड़े गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू ने ली है। इसको लेकर उसने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। पोस्ट के साथ गैंगस्टर ने एक फोटो भी डाली है। जिसमें राठी गैंगस्टर मंजीत माहल के साथ नजर आ रहे हैं। नंदू ने लिखा कि राठी की हत्या मैंने करवाई। माहल से दोस्ती के कारण राठी को मारा। इस पोस्ट को लेकर हरियाणा पुलिस का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है। नंदू अभी UK में छिपा हुआ है। वहीं से वह गैंग को ऑपरेट कर रहा है।
अब पढ़िए गैंगस्टर नंदू की पूरी पोस्ट
नंदू ने लिखा- राम राम सारे भाइयों को। जो इस संडे को नफे सिंह राठी का मर्डर हुआ है, वो मैंने (नंदू) करवाया है। इस हत्या की वजह नफे सिंह और मंजीत माहल की गहरी दोस्ती है। मंजीत माहल भाई संजय के साथ प्रॉपटी पर कब्जा करने का काम करता था। जो भी मेरे दुश्मनों के साथ हाथ मिलाएगा उसका यही अंजाम होगा। मेरे जीजा और मेरे दोस्तों के मर्डर में भी राठी ने माहल को सपोर्ट किया था। जो भी मेरे दुश्मनों को सपोर्ट करेगा, 50 गोलियां उसका इंतजार करेंगी। नफे सिंह राठी पावर में होकर जितने लोगों की हत्या और प्रॉपटी पर कब्जा कर चुका है, इस बारे में पूरे बहादुरगढ़ को पता है, लेकिन कोई कुछ बोल ही नहीं पाया राठी की पावर की वजह से। ये जो पुलिस इतनी एक्टिव है, मेरे जीजा और दोस्तों के मर्डर पर इतना एक्टिव होती तो मुझे क्राइम करने की जरूरत नहीं पड़ती। कपिल सांगवान नंदू।
माहल के साथ राठी का फोटो भी किया शेयर
यह पोस्ट बुधवार को देर शाम इंस्टाग्राम पर डाली गई। जानकारी के अनुसार जिस आईडी से ये पोस्ट शेयर की गई वह बुधवार को ही बनाई गई और उस पर उसी दिन मीडिया चैनलों को टैग कर पोस्ट शेयर की गई। इसमें नफे सिंह राठी की माहल के साथ फोटो भी शेयर की गई। फोटो पर लिखा है कि जो भी नेता इसको (राठी) को शरीब और नेक आदमी बता रहे थे, वो इस फोटो को देख लें। अब हरियाणा पुलिस फोटो शेयर किए जाने का सर्वर तलाश रही है। राठी हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। सीबीआई ने एफआईआर दर्ज करने की तैयारी कर ली है।
एक साल पहले नंदू ने करवाया था भाजपा नेता का मर्डर
नंदू गैंग का नाम करीब एक साल पहले दिल्ली में हुए भाजपा नेता के मर्डर में भी सामने आया था। गैंगस्टर कपिल सांगवान मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला है। दिल्ली के द्वारका जिले में पड़ने वाले नजफगढ़ इलाके के नंदा एनक्लेव का रहने वाला कपिल सांगवान उर्फ नंदू पढ़ाई में तो ठीक ठाक रहा ही, लेकिन उसके बड़े भाई ज्योति सांगवान उर्फ बाबा के आपराधिक रिकॉर्ड ने उसे गुस्सैल किस्म का बनाए रखा।
राठी की गोलियां मारकर की गई थी हत्या
नफे सिंह राठी की 25 फरवरी को बहादुरगढ़ में हत्या की गई थी। उनकी कार पर 50 से ज्यारा रौंद फायर हुए। जिसमें राठी के उनके एक साथी की भी मौत हो गई थी। शूटर वाइट रंग की आई-20 कार में सवार होकर आए थे। हालांकि कार पर स्कूटी का नंबर लगा हुआ था। झज्जर के SP अर्पित ने कहा कि हम हत्यारों के काफी करीब पहुंच चुके हैं। जांच के लिए पुलिस की 7 टीमें और एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम(SIT) बनाई गई है।