Saturday, April 27, 2024
Homeहरियाणाबहादुरगढ़नफे सिंह हत्याकांड: परिजनों को फोन पर धमकी देने वाला हिरासत में,...

नफे सिंह हत्याकांड: परिजनों को फोन पर धमकी देने वाला हिरासत में, राजस्थान से पकड़ा

बहादुरगढ़। नफे सिंह राठी हत्याकांड मामला अब तूल पकड़ने लगा है। पुलिस लगातार मामले में कार्रवाई करने में लगी है। लेकिन हत्या के छह दिन बाद भी पुलिस हत्यारों का पता नहीं लगा पाई है। वहीं, पुलिस ने परिवार को फोन पर जान से मारने की धमकी देने वाले को राजस्थान से हिरासत में ले लिया है। पुलिस आरोपी को बहादुरगढ़ में लेकर आएगी और यहां पर मामले में पूछताछ करेगी। वहीं, मामले में आरोपी बनाए गए कांग्रेस नेता व बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान विजेंद्र राठी, संदीप और नगर परिषद के वाइस चेयरमैन राजपाल उर्फ पालेराम शर्मा बहादुरगढ़ के लाइनपार थाना पहुंचे हैं।

जानकारी के अनुसार इनेलो नेता नफे सिंह राठी की हत्या के बाद उनके परिवार को फोन पर जान से मारने की धमकियाँ मिल रही थी। गुरुवार को कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा नफे सिंह राठी के घर शोक प्रकट करने पहुंचे थे। उस समय भी फोन कर उनके परिवार को धमकी दी गई। जिसके बाद मामले ने राजनैतिक रंग ले लिया। पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उसे राजस्थान से हिरासत में लिया गया है। पुलिस उसे बहादुरगढ़ लेकर आ रही है। वहीं दूसरी तरफ परिवार की तरफ से इस हत्याकांड में नामजद कराए गए लोगों से आज पुलिस पूछताछ करेगी।

बता दें कि 25 फरवरी को नफे सिंह राठी और उनके कार्यकर्ता जयकिशन की बहादुरगढ़ के बराही रेलवे फाटक पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद परिवार ने भी जान का खतरा बताया था। 29 फरवरी को घर पर मौजूद परिवार के सदस्यों के पास एक मोबाइल नंबर से लगातार कई बार कॉल आई और खुद को बड़े गैंग का आदमी बताते हुए उनको जान से मारने की धमकी दी गई। परिवार ने तुरंत इसकी जानकारी एसपी अर्पित जैन को दी। इसके बाद बहादुरगढ़ पुलिस की कई टीमें धमकी देने वाले की तलाश में जुट गई। पुलिस को सुराग मिला कि धमकी देने वाला आरोपी राजस्थान में छुपा हुआ है। इसके बाद एक टीम राजस्थान में पहुंची और वहां से आरोपी को हिरासत में लिया। उसे पुलिस टीम बहादुरगढ़ लेकर पहुंच रही है। हालांकि नफे सिंह की हत्या में शामिल किसी भी आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

हत्याकांड में नामजद आरोपियों से होगी पूछताछ

नफे सिंह राठी के परिवार ने बहादुरगढ़ से BJP के पूर्व MLA नरेश कौशिक, कर्मबीर राठी, रमेश राठी, कमल राठी, सतीश नंबरदार, गौरव, राहुल के अलावा बिरेंद्र राठी, संदीप, राजपाल शर्मा के अलावा अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस की तरफ से बीरेंद्र राठी को आज यानी शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाए जाने की पुष्टि की गई है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस आज ही तीन अन्य लोगों से भी पूछताछ कर सकती है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular