Friday, October 4, 2024
Homeमध्य प्रदेशMP News, खेल अकादमी के एथेलेटिक्स खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, जीते 3...

MP News, खेल अकादमी के एथेलेटिक्स खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, जीते 3 पदक

MP News, फोर्थ इंडियन ओपन यू -23 कंपटीशन–2024 का आयोजन पाटिलीपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पटना (बिहार) में 28 से 30 सितंबर तक हुआ। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश राज्य एथेलेटिक्स अकादमी के पोल वॉल्ट खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर 1 स्वर्ण एवं 2 रजत सहित 3 पदक जीत कर प्रदेश को गौरवान्वित किया।

खेल और युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने खेल अकादमी के सभी पदक विजेता खिलाड़ियों के खेल प्रदर्शन की सराहना करते हुये बधाई दी है।

प्रतियोगिता में खेल अकादमी के पोल वॉल्ट खिलाड़ी देव मीणा ने 5.20 मी. की छलांग लगाकर स्वर्ण पदक एवं बालिका वर्ग में निकिता आकरे ने 3.50 मी. की छलांग लगाकर रजत पदक और महिला 5000 मी. दौड़ में बुशरा खान गौरी ने बेहतर दौड़ का प्रदर्शन कर 1 रजत पदक अर्जित किया।

MP News, सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग शिविर में शामिल हुए राज्यपाल

पटना (बिहार) में आयोजित इस एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में खेल अकादमी के पोल वॉल्ट खिलाड़ी ने अपने खेल कौशल और शारीरिक दक्षता का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 5.20 मी. की छलांग लगाकर अन्डर 20 वर्ग पोल वॉल्ट इवेन्ट में अपना न्यू मीट रिकार्ड अपने नाम किया। इससे पूर्व यह रिकार्ड हरियाणा के खिलाड़ी प्रशांत कन्हैया 5.10 मी. के नाम था। प्रशांत ने यह रिकार्ड नई दिल्ली में बनाया था।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular