Wednesday, September 10, 2025
Homeमध्य प्रदेशMP News, महिलाओं को सशक्त बनाने को चल रही महत्वाकांक्षी योजनाएं

MP News, महिलाओं को सशक्त बनाने को चल रही महत्वाकांक्षी योजनाएं

MP News, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने भिण्ड जिले के मेहगाँव में लाड़ली बहनों को संबोधित कर कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिये सरकार ने कई महत्वाकांक्षी योजनायें चलाई हैं। मुख्यमंत्री लाड़ली योजना में प्रतिमाह महिलाओं को 1250 रूपये मिल रहे हैं।

10 अगस्त को सावन महीने में लाड़ली बहनों को शगुन के तौर पर 250 रूपये अतिरिक्त मुख्यमंत्री द्वारा तोहफा दिया जा रहा हैं। क्षेत्र की बहनों ने मंत्री शुक्ला को वृहद आकार की राखी भी बांधी। राखी पर शुक्ला की फोटो बनी हुई है।

कार्यक्रम में लाड़ली बहनों द्वारा रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर अपने प्यारे भैया मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को लिखे गए धन्यवाद पत्र ’भाई के नाम एक प्रेम भरी पाती’ बॉक्स को खोलकर पत्र पढ़े गए। मंत्री शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब के घर में गैस चूल्हा होने के सपने को साकार किया और प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाड़ली बहनों को रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपये में देने का निर्णय लिया है।

उन्होने कहा कि पुरूषों की तुलना में महिलाओं का अनुपात कम होने पर केन्द्र की श्री मोदी ने पहले बेटी बचाओ फिर बेटी पढ़ाओ योजना शुरू की। इसके सकारात्मक परिणाम परिलक्षित हुये। मंत्री शुक्ला ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना और लाड़ली बहना योजना ऐसी योजनाएं हैं जिससे समाज में महिलाओं और बालिकाओं का सम्मान बढ़ा है।

उन्होंने कहा कि अब बेटियों के जन्म पर खुशियां मनाई जाती है। लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत बेटी के जन्म के समय ही उसके लखपति होने की गारंटी हो जाती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पंचायत, नगरीय निकाय निर्वाचन और सरकारी नौकरी में आरक्षण दिया है, जिससे स्थानीय निकायों और शासकीय नौकरियों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ा है।

RELATED NEWS

Most Popular