Friday, September 20, 2024
Homeमध्य प्रदेशMP News, हिनौती गौधाम में 15 हजार से अधिक गौवंशों को मिलेगा...

MP News, हिनौती गौधाम में 15 हजार से अधिक गौवंशों को मिलेगा आश्रय

MP News, उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने राजनिवास सर्किट हाउस रीवा में हिनौती गौधाम वन्य विहार अभयारण्य निर्माण की समीक्षा की। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हिनौती गौधाम को आदर्श गौ- अभयारण्य के रूप में विकसित किया जाएगा।

इसमें 15 हजार से अधिक गौवंश को आश्रय मिलेगा। उन्होंने विभिन्न निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। शुक्ल ने निर्देशित किया कि गौधाम में सड़क और शेड निर्माण का कार्य तत्काल शुरू करें जिससे प्रारंभिक स्तर में कम से कम तीन हजार गौवंश को रखने की व्यवस्था हो सकें।

उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि हिनौती गौधाम, गौवंश के लिए आदर्श वन्य विहार साबित होगा। गौधाम की कार्य योजना में कौशल प्रशिक्षण, नवकरणीय ऊर्जा, जल संरक्षण तथा स्वरोजगार के कार्य शामिल हैं।

इसमें मंदिर, संत निवास और रेस्ट हाउस का भी निर्माण किया जाएगा। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि गौधाम वन्य विहार की प्रस्तावित कार्ययोजना के अनुसार कार्य शुरू किए जा रहे हैं। इसमें गोबर गैस संयंत्र के साथ-साथ धान के पैरे से ऊर्जा उत्पादन का संयंत्र लगाया जाएगा। नगर निगम के अध्यक्ष श्री व्यंकटेश पाण्डेय सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

MP News, अचारपुरा में लगेगी 126 करोड़ रूपये की इंडस्ट्री

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा शहर के हृदय स्थल में व्यंकट भवन के समीप प्राचीन मनकामेश्वर शिव मंदिर स्थित है। इसमें प्रतिदिन हजारों भक्त दर्शन के लिए पहुँचते हैं। मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए व्यापारी समुदाय की ओर से बढ़-चढ़ कर सहयोग दिया जा रहा है।

इसके निर्माण के लिए समिति बनाकर सहयोग राशि संचित करें। मंदिर के जीर्णोद्धार की पूरी कार्य योजना तैयार कर लें। मंदिर के गर्भगृह और प्रतिमाओं को मूल स्थान पर रखते हुए जीर्णोद्धार तथा मंदिर विस्तार का कार्य कराएं। जीर्णोद्धार के बाद इस मंदिर में भक्तों के लिए कई सुविधाओं का विकास होगा। बैठक में जीर्णोद्धार के संबंध में जनप्रतिनिधियों तथा व्यापारी समुदाय की ओर से कई सुझाव दिए गए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular