Friday, November 22, 2024
Homeमध्य प्रदेशMP News, शांति एवं कानून-व्यवस्था की सुनिश्चितता के लिए फ्लैग मार्च

MP News, शांति एवं कानून-व्यवस्था की सुनिश्चितता के लिए फ्लैग मार्च

MP News, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुरूप प्रदेश के आमजन में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने, असामाजिक/उपद्रवी तत्वों में कानून का भय उत्पन्न करने, शांति एवं कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से शुक्रवार 13 सितंबर को प्रदेश के सभी जिलों/थाना क्षेत्रों में पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च किया गया।

डीजीपी श्री सुधीर सक्सेना ने विगत दिवस वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जोनल एडीजी/आई जी, इंदौर-भोपाल पुलिस आयुक्त, सभी एसपी तथा नगरीय पुलिस उपायुक्तों को फ्लैग मार्च किए जाने के निर्देश दिए थे।

पंजाब, ओलंपियन भाकर ने परिवार के साथ वाघा बॉर्डर पर देखी रिट्रीट सेरेमनी

आज शाम व्यस्ततम् सड़कों, बाजारों में कानून व्यवस्था की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों तथा महत्वपूर्ण त्यौहारों पर जुलूस एवं चल समारोह के मार्गों पर आयोजित फ्लैग मार्च में प्रदेश पुलिस बल के अधिकारी से लेकर आरक्षक, विशेष सशस्त्र बल और रेपिड एक्शन फोर्स का अमला मय वज्रवाहन व संसाधनों आदि के साथ शामिल हुए।

इस फ्लैग मार्च का बदमाशों, असामाजिक/उपद्रवी तत्वों में कानून-व्यवस्था का भय और जन सामान्य में सुरक्षा के भाव के साथ सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular