Sunday, September 29, 2024
Homeमध्य प्रदेशMP News, बिजली चोरी के 400 मामले दर्ज, 4 लाख से अधिक...

MP News, बिजली चोरी के 400 मामले दर्ज, 4 लाख से अधिक की वसूली

MP News, मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर प्रकरण दर्ज कर 4 लाख रुपये से अधिक की वसूली की गई है। कंपनी ने बताया कि विजिलेंस बिलिंग पोर्टल पर पारितोषिक योजना में सूचनाकर्ता द्वारा विद्युत चोरी एवं अन्य अनियमितताओं से संबंधित गोपनीय सूचना दिये जाने की ऑनलाईन व्यवस्था की गयी है।

अब ऑनलाइन पोर्टल के इन्फार्मर सेक्शन में विद्युत की चोरी तथा अनियमितता की सूचना किसी व्यक्ति अथवा उपभोक्ता के द्वारा दी जा सकती है। इसके लिए सूचना दिये जाने के उपरांत की गई जांच में पायी गयी चोरी अथवा अनियमितता के आधार पर बिल की गयी राशि के पूर्ण भुगतान प्राप्त हो जाने पर संबंधित सूचनाकर्ता एवं संबंधित अधिकारियों तथा कर्मचारियों को पारितोषिक दिया जाता है।

MP News, ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों ने सीएम यादव को बांधे रक्षा सूत्र

कंपनी ने बताया कि योजना के तहत प्रोत्साहन राशि के भुगतान हेतु कंपनी के पोर्टल पर माह जुलाई 2024 तक की स्थिति में कुल 400 प्रकरण दर्ज हुए हैं, जिसमें से जांच उपरांत 134 प्रकरणों में विद्युत चोरी या अन्य अनियमितता पाई गई है। इनके मौके पर पहुंचकर पंचनामें बनाये गये हैं। विजिलेंस टीम द्वारा कुल. 22 लाख 11 हजार रुपये की बिलिंग कर, 4 लाख 3 हजार की वसूली की गयी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular