सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने रोहतक के गांव बोहर में शहीद सतपाल सिंह गिरोह की समाधि स्थल व प्रतिमा का अनावरण किया और शहीद को नमन किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अग्निपथ योजना लाकर देश की फौज को कमजोर, युवाओं का भविष्य खराब करने का काम किया है। सरकार अग्निपथ योजना लाकर शहीद के बलिदान में भी भेदभाव कर रही है। यदि अग्निवीर सैनिक का बलिदान हो जाता है तो अग्निवीर शहीद को सरकार शहीद का दर्जा भी नहीं दे रही है।
शहादत होने पर उनके परिवार को पेंशन या सैन्य सेवा से जुड़ी कोई और सुविधा भी नहीं मिल रही है। ड्यूटी के दौरान अग्निवीर सैनिक को ग्रेच्युटी व अन्य सैन्य सुविधाएं और पूर्व सैनिक का दर्जा व पूर्व सैनिक को मिलने वाली सुविधाएं मिलने का भी कोई प्रावधान नहीं है।दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि देश और प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने पर अग्निपथ योजना समाप्त कर भर्ती अग्निवीरों को रेगुलर सैनिक के तौर पर बदल देंगे और फौज में पहले की तरह रेगुलर भर्ती शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि पक्की सरकारी नौकरियों को कौशल निगम या अग्निवीर जैसी योजनाओं के जरिये कच्चा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना आने से पहले सेना में करीब 1.5 लाख युवा चयनित हुए थे लेकिन उनको आज तक ज्वाइनिंग नहीं दी गई और वे दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर सेना के लिए पहले से चयनित सभी 1.5 लाख युवाओं की ज्वाइनिंग कराएंगे। उन्होंने बताया कि उन्होंने संसद में बार बार अग्निपथ योजना की खामियों और अग्निवीरों की पीड़ा को उठाया, लेकिन सरकार ने इस पर चर्चा भी नहीं होने दी।
केंद्र सरकार पर साधा निशाना
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री जी ने रेवाड़ी में वन रैंक वन पेंशन की घोषणा की लेकिन सरकार बनने के बाद नो रैंक नो पेंशन वाली अग्निपथ योजना ले आये। उन्होंने कहा कि फौज में भर्ती होकर जो नौजवान देश की सीमाओं की रक्षा करता था वो आज डंकी के रास्ते दूसरे देशों की सीमाओं पर अवैध तरीके से जाकर मजदूरी करने को मजबूर है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में हर साल करीब 5500 पक्की भर्ती होती थी, जो घटकर सिर्फ 964 रह जायेगी, इसमें भी 4 साल बाद सिर्फ 210 पक्के होंगे। ऐसा करने से दुनिया की सबसे ताकतवर फौज में से एक भारतीय फौज न सिर्फ कमजोर होगी बल्कि बेरोजगारी और ज्यादा बढ़ेगी। भाजपा सरकार ने अग्निपथ योजना लाकर देश की फौज को कमजोर, युवाओं का भविष्य खराब करने का काम किया है।