Friday, May 3, 2024
Homeउत्तर प्रदेशयूपी में बड़ा हादसा : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई बस,आग...

यूपी में बड़ा हादसा : हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई बस,आग लगने से कई लोग जिंदा जले

- Advertisment -
- Advertisment -

यूपी के गाजीपुर जिले में सोमवार को बड़ा हादसा सामने आया है। हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आने से बस में आग लगने से कई लाेगों की मौत और अनेक लोग झुलस गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं प्रशासन ने मरने वालों लोगों के बारे में अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए एवं गंभीर घायलों को पचास हज़ार एवं निःशुल्क उपचार कराए जाने के निर्देश दिए।

बताया जा रहा है बस में करीब 40 बराती सवार थे। बस मऊ से वैवाहिक कार्यक्रम गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के  जा रही थी। तभी रास्ते में बस 11 हजार वॉल्ट की बिजली की तार के संपर्क में आ गई, जिससे उसमें आग लग गई।  आग इतनी भयावह थी कि कोई भी बुझाने के लिए बस के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। इस हादसे में कई लोगों के मरने की खबर है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। वहीं मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को पाँच -पाँच लाख रुपये एवं गंभीर घायलों को पचास हज़ार एवं निःशुल्क उपचार कराये जाने के निर्देश दिए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular